Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दौसा की डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी सहित 6 को हाईकोर्ट से जमानत

 
Rajasthan Breaking News: दौसा के डॉ. अर्चना शर्मा मामले में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी  बल्या जोशी सहित 6 आरोपियों को हाईकोर्ट से रा​हत

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण के मुख्य आरोपी बल्या जोशी सहित 6 आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट से राममनोहर, हरकेश मटलाना, जितेंद्र गोठवाल, बाबूलाल मीणा और हरकेश मीणा को  जमानत मिल गई है। इन सभी की जमानत अर्जी जस्टिस फरजंद अली की एकलपीठ ने मंजूर की है और अभी इस मामले की कार्रवाई आगे के लिए स्थगित कर दी गई है।

डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम गहलोत को भेजा इस्तीफा

01

वहीं दूसरी ओर हाल ही में मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें प्रसूता का पति लालूराम बैरवा व जेठ भोमाराम बैरवा शामिल हैं, पुलिस ने इनके पास से 3 लाख रुपए भी बरामद किए हैं, जो कि प्रसूता की मौत के बाद बतौर समझौता लिए गए थे। 

पीसीसी में एक बार फिर लगेंगा जनता दरबार, प्रदेश में 23 मई से ​दोबारा शुरू होंगी मंत्रियों की जनसुनवाई

02

दौसा के आनंद हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता आशा बैरवा की मौत हो गई थी। इससे गुस्साए लोगों ने आंनद अस्पताल के बाहर हंगामा करते हुए प्रसूता के परिवार को मुआवजा देने व डॉक्टर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। देर रात तक चले धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने डॉ अर्चना शर्मा व उसके पति डॉ. सुनीत उपाध्याय के​ खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। जिसके चलते डॉ. अर्चना शर्मा के सुसाइड करने की खबर सामने आई तो उसके पति डॉ. सुनीत उपाध्याय ने डॉ अर्चना को सुसाइड करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।

01

डॉ. अर्चना की मौत के बाद प्रदेश सहित देशभर में चिकित्सकों ने आंदोलन छेड़ दिया था। उसके बाद पुलिस ने बल्या जोशी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चिकित्सकों के बढ़ते विरोध को देखते हुए लालसोट डिप्टी एसपी शंकर लाल मीणा और थाना अधिकारी अंकेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया था, साथ ही दौसा एसपी अनिल बेनीवाल को भी यहां से हटाया गया था।