Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा 2023 के चुनावी रणनीति में जुटी बीजेपी, ओबीसी वर्ग को साधने के लिए यह दिग्गज करेंगे राजस्थान का दौरा
जयपुर न्यूज डेस्क।राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व राजस्थान में सक्रिय हो गया है। यही कारण है कि शीर्ष नेतृत्व से जुड़े नेताओं के लगातार दौरे बन रहे हैं। ऐसी कड़ी में सितंबर माह के पहले पखवाड़े में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जोधपुर में दौरा बन रहा है। राजस्थान प्रदेश इकाई और ओबीसी मोर्चा ने अमित शाह और जेपी नड्डा को जोधपुर में होने वाले ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही जोधपुर संभाग में संगठन से जुड़े अन्य कार्यक्रमों के लिए भी अनुमति और समय मांगा है।
राजस्थान के शहरों में भी जल्द होगे ओलिंपिक खेल, सीएम गहलोत ने आज की घोषणा
जोधपुर में आगामी 10 से 12 सितंबर के बीच ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी/कार्यसमिति बैठक होगी. इसमें ये दोनों दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में इन नेताओं के आने की संभावना काफी प्रबल है। इनके अलावा भी इस कार्यक्रम में केंद्रीय से जुड़े कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा महामंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता इन कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे हैं। वहीं राजस्थान ओबीसी मोर्चा भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे बीकानेर, एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
वहीं, प्रदेश भाजपा इकाई जोधपुर संभाग में ही बूथ सशक्तिकरण से जुड़ा एक बड़ा कार्यक्रम भी करना चाहती है। जोधपुर में ही पार्टी संभाग स्तरीय बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करवाने की तैयारी में जुटी है, जिसे संभवत केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित कर सकते हैं। प्रदेश में 52 हजार वोटों में से करीब 48 हजार बूथों पर संगठनात्मक रूप से 21 सदस्य समितियों का गठन किया जा चुका है। ऐसे में राजस्थान में बूथ से जुड़ा यह अपने आप में बड़ा कार्यक्रम होगा।