Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे बीकानेर, एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

 
Rajasthan Breaking News: किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे बीकानेर, एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

बीकानेर न्यूज डेस्क।राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि आज किसान नेता राकेश टिकैत राजस्थान दौरे पर आए है। बता की  केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को वापिस करवाने में किसान यूनियन और किसान नेता राकेश टिकैत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  अब किसानों की समस्या को लेकर राकेश टिकैत पूरे देश का दौरा कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज राकेश टिकैत बीकानेर के दौरे पर राजस्थान आये है। जहां जिला कलेक्टर के सामने किसानों की महापंचायत का आयोजन हुआ।  इसमें एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान ईटीवी भारत ने किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की है। 

धौलपुर में युवती के साथ बदमाशों ने किया गैंगरेप, हथियारों के बल पर युवती के साथ की हैवानियत

01

आज राजस्थान दौरे पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की बहुत सारी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करवाना बाकी है।  साथ ही उन्होंने कहा कि देश आंदोलन से ही चल सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिस तरह का माहौल हुआ वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे बेईमानी से चुनाव जीते हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे। गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी के उन पर दिए बयानों पर जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी बौखलाहट है। एक दुखी आदमी क्या करेगा? उनका बेटा जेल में है और दुखी आत्मा ऐसी ही बातें करता है। 

राजस्थान के शहरों में भी जल्द होगे ओलिंपिक खेल, सीएम गहलोत ने आज की घोषणा

02

राजस्थान में  आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करने वाले लोग हैं। राजस्थान में भी सरकार कुछ गलत करेगी तो हम उसके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे।  उन्होंने कहा कि अब लोग जाति, धर्म, मजहब के नाम पर बंट रहे हैं। इस दौरान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ गलत कर रही रही है। लेकिन राजस्थान में भी ओबीसी आरक्षण के वर्गीकरण में जिस तरह से गड़बड़ हो रही है, उसको लेकर भी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कई जगह पर हमने बैठक की है और अब आने वाली लड़ाई किसी मुद्दे को लेकर होगी।