Aapka Rajasthan

Rajiv Gandhi Olympic Games: राजस्थान के शहरों में भी जल्द होगे ओलिंपिक खेल, सीएम गहलोत ने आज की घोषणा

 
Rajiv Gandhi Olympic Games: राजस्थान के शहरों में भी जल्द होगे ओलिंपिक खेल, सीएम गहलोत ने आज की घोषणा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक्स-2022 टूर्नामेंट सीरीज की शुरुआत हो गई है। आज सीएम गहलोत ने जोधपुर के लूणी में पाल गांव की पंचायत समिति में  ग्रामीण ओलम्पिक्स का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि शहरों में भी ग्रामीण ओलम्पिक की तर्ज पर मैच की मांग की गई है। खेल मंत्री अशोक चांदना ने पिछले साल स्टेट लेवल के मैच एसएमएस स्टेडियम में करवाए थे। आगामी जनवरी 2023 में स्टेट मैच के साथ पूरे राजस्थान के नगर पालिका, नगर परिषद क्षेत्रों में ग्रामीण की तर्ज पर शहरों के लिए भी ओलम्पिक होंगे। इसकी मैं घोषणा करता हूँ।

प्रदेश में बढ़ते लंपी संक्रमण के बीच पशुधन सहायकों ने किया आज से अनिश्चितकालीन अवकाश, सरकार के सामने रखी अपनी 11 सूत्री मांगे

01


राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक्स का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएम गहलोत ने कहा है कि ग्रामीण ओलम्पिक हर साल करवाएंगे। ताकि सालभर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने की आदत पड़ जाए। गांव के नौजवान अपने क्लब बना सकते हैं। गैर सरकारी संगठन का साथ ले सकते हैं। युवाओं में भावना पैदा होगी तब हम कामयाब होंगे। खेल जिन्दगी के लिए बहुत जरूरी है। हेल्थ को लेकर खेल बहुत जरूरी चीज है। हम चाहते हैं प्रदेशवासी स्वस्थ बनें। 30 लाख से ज्यादा लोगों ने ग्रामीण ओलिंपिक खेल में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। सवा 2 लाख से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं। इसमें लगभग 10 लाख बालिकाएं और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। 20 लाख पुरुष खेल में हिस्सा ले रहे हैं। 44 हजार 795 गांव, 11 हजार 341 ग्राम पंचायत, 352 ब्लॉक लेवल से खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। 5 लाख 48 हजार 352 महिलाएं खो-खो खेलेंगी। 1 लाख से ज्यादा खिलाड़ी 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं। इसमें 6 खेल- कबड्डी, शूटिंग बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और हॉकी खेले जाएंगे। 

धौलपुर में युवती के साथ बदमाशों ने किया गैंगरेप, हथियारों के बल पर युवती के साथ की हैवानियत

01


बता दे कि 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक 40 करोड़ रुपए लागत से हो रहे इस ग्रामीण ओलम्पिक्स का नजारा बॉलीवुड फिल्म ‘लगान’ की देहाती क्रिकेट टीम जैसा दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि हर उम्र के लोग इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। गांव के बच्चे-बच्चियां और युवक-युवतियां ही नहीं, दादा-पोते, चाचा-भतीजे, ताऊ-भतीजे, काकी-बुआ, देवरानी-जेठानी सभी खेल के मैदान पर जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं।