Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: एआईएमआईएम राजस्थान में लड़ सकती आगामी विधानसभा चुनाव, आज औवेसी ने किया जयपुर का दौरा

 
Rajasthan Assembly Election 2023: एआईएमआईएम राजस्थान में लड़ सकती आगामी विधानसभा चुनाव, आज औवेसी ने किया जयपुर का दौरा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब चुनावी बिगुल बज चुका है और ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टिया भी अब सक्रिय हो गई है। राजस्थान में जहां बीजेपी और कांग्रेस धर्म के नाम पर चुनवानी माहौल बना रही है। वहीं, अब इस मामले में आप और औवसी एआईएमआईएम भी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरती नजर आ रहीं है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर दौरे पर आए है। जहां मीडिया से बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजस्थान उनके लिए राजनीतिक तौर पर काफी महत्तवपूर्ण है। 

करौली घटनाक्रम पर भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की प्रेस कॉन्फ्रेस, राजस्थान में बताया जंगलराज

01

करौली हिंसा पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने कहा कि यह पूरी तरह से राज्य सरकार की नाकामी है। माहौल खराब होगा, इसकी रिपोर्ट्स भी थी, लेकिन पुलिस ने पर्याप्त जाब्ता और कानून व्यवस्था बेहतर रखने के प्रयास नहीं किए। नतीजा करौली हिंसा की घटना घटी है। असदुद्दीन ओवैसी ने मांग उठाई की प्रदेश सरकार एक स्वतंत्र जांच कमेटी का गठन करें, साथ ही प्रभावित परिवारों और कारोबारियों को तुरंत मुआवजा जारी करें। ओवैसी ने कहा कि कोरोना की मार और महंगाई ने गरीबों की कमरतोड़ी हुई है। इन हालातों में हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार को कर आर्थिक सहायता देनी चाहिए।

पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का बदला समय, कक्षा 8 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होंगी

02

वहीं, राजस्थान में आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीटीपी से गठबंधन गुजरात के स्थानीय चुनावों तक सीमित था, राजस्थान को लेकर अभी बीटीपी से कोई बातचीत नहीं हुई है। पार्टी राजस्थान के साथ गुजरात विधानसभा चुनावों को मजबूती से लड़ने पर काम कर रही है। साथ ही राजस्थान में उनका संगठन मजबूती के साथ बढ़ रहा है और सोशल इंजीनियरिंग पर काम जारी है। आगामी चुनाव को हम चुनौती के रुप में ले रहे है। बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ना चाहते है। राजस्थान में कई चेहरे है जो आगामी चुनाव में पार्टी के साथ जुड़कर काम कर करना चाहते है।