Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली घटनाक्रम पर भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की प्रेस कॉन्फ्रेस, राजस्थान में बताया जंगलराज

 
Rajasthan Breaking News: करौली घटनाक्रम पर भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की प्रेस कॉन्फ्रेस, राजस्थान में बताया जंगलराज

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपकोबता दें कि आज करौली में बीजेपी की न्याय यात्रा को रास्ते में ही रोक दिया गया और बीजेपी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित भाजयुमो के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ​लेकर कुछ देर बाद छोड़ दिया। इस घटना के बाद भाजयुमो अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है। जिसमें उन्होने राजस्थान में जंगलराज बताया है और गहलोत पर बहुसंख्यकों को प्रताडित करने का भी आरोप लगाया है।

करौली हिंसा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासत जारी, प्रदेश में मिशन 2023 के बन रहें समीकरण

01

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव का जंगलराज सुना था लेकिन आज राजस्थान में अशोक गहलोत का जंगलराज वास्तविक रुप में देख रहे हैं। करौली में जो हिंसा हुई थी उनके पीड़ितों की हालत इतनी बुरी है कि 20-30 साल के नौ जवानों का अभी उनके सामने पूरा जीवन हैं वे अभी बेड पर है। यह तुष्टिकरण की राजनीति का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि हर्षादिपति से बात करने पर पता चला कि उन्हें अत्यंत अमानवीय तरीके से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मारपीट किया है अभी तक उनका सर्जरी नहीं हो पाया है। यहां लोगों के साथ जानवर के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। सूर्या ने कहा कि राजस्थान में गहलोत के जंगलराज का भाजयुमो एवं भारतीय जनता पार्टी निरंतर और आने वाले समय में और उग्र रुप में इसका विरोध करेगी

आज राज्य के 13 जिलों में ERCP लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सीएम गहलोत ने केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप

02

कांग्रेस के भाजपा नेताओं पर दंगा भड़काने का आरोप लगाने के सवाल पर सूर्या ने कहा कि आप अनुमति लेकर हर्षादिपति से बात करके आये, करौली में घायल हुए जिनके सिर में चोट हैं, उनसे मिलकर आइये और इन दोनों की हालत देश को दिखाइये, तब जाकर पूरे देश को पता चलेगा कि राजस्थान में कैसा जंगलराज है। आपको बता दें कि आज उनको करौली में बीजेपी न्याय यात्रा निकालने से रोका गया है और पुलिस ने उनको हिरासत में भी लिया है। जिसके चलते उन्होने सीएम गहलोत पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान में जंगलराज बताया है।