Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली दंगों की निष्पक्ष जांच को लेकर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा

 
Rajasthan Breaking News: करौली दंगों की निष्पक्ष जांच को लेकर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज करौली में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने करौली दंगों की निष्पक्ष जांच और दलित के पलायन करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होने नव संवत्सर बाइक रैली पर पथराव के बाद तनाव मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि स्थानीय प्रशासन की गंभीर लापरवाही से धार्मिक यात्रा पर पथराव हुआ है। सुनियोजित तरीके से हुए हमले से अनेकों लोग हताहत हुए हैं। इस घटना के सूत्रधारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। बल्कि निर्दोष लोगों को थानों में बिठा रखा हैं। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो, उन्होने कर्फ्यू क्षेत्र में धरना ना देने की बात कहते हुए हिरासत में ले लिया। हांलाकि बाद में पुलिस ने उनको छोड़ दिया।

अनूपगढ़ में 4 साल मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन

01

करौली दौरे पर गए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वहां की स्थिति का जायजा लिया और इसके बाद सीएम गहलोत को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि भय के कारण कई लोग पलायन कर गए हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार को एक लिस्ट भी दी। उन्होंने लिखा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ढोली खार मोहल्ले से पलायन करने वाले हिंदू जाटव, खटीक, कहार, धोबी और कुम्हार समाज के लोग हैं। डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री को 166 लोगों की पूरी सूची पेश की है। किरोड़ी मीणा ने लिखा कि ऐसे कई दुकानदार है जिनका उपद्रवी सामान चुराकर ले गए उसे बरामद किया जाए। इस क्षेत्र में पीएफआई की सक्रियता तथा उसके द्वारा माहौल बिगाड़े जाने की कोशिश की जा रही है। इसे प्रभावी ढंग से रोका जावे और दंगों की निष्पक्ष जांच की जाएं। 

राजस्थान में आज दुर्गाष्टमी की धूम, आज के दिन जैसलमेर की तनोटराय माता की होती विशेष पूजा

02

उन्होंने आरोप लगाया कि घटनाक्रम का मुख्य सूत्रधार पार्षद मतलूब अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. एक मनोनीत पार्षद पुलिस प्रशासन को संरक्षण दे रहा है। जिन्होंने पथराव किया वे खुलेआम घूम रहे हैं और रैली में शामिल लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर दबाव बना रही है। डॉ किरोड़ी लाल ने कहा कि प्रभावित लोगों के साथ कलेक्टर एसपी से वार्ता करेंगे। आज करौली में कर्फ्यू का आठवां दिन है और आज प्रशासन में करौली में लगे कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट दी है। जिससे आज करौली के बाजारों में चहलकदमी दिखाई दी है।