Aapka Rajasthan

Rajasthan Shocking News:पाली जिले में नरभक्षी युवक ने वृद्ध महिला को नोचकर खाया, युवक की मेडिकल रिपोर्ट देख डाॅक्टर हुए हैरान

 
Rajasthan Shocking News:पाली जिले में नरभक्षी युवक ने वृद्ध महिला को नोचकर खाया, युवक की मेडिकल रिपोर्ट देख डाॅक्टर हुए हैरान

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान के पाली जिले से बड़ी शाॅकिंग भरी खबर सामने आई है। जहां एक नरभक्षी युवक के द्वारा एक वृद्धि महिला को नोचकर खाने का मामला सामने आया है। मंबई से राजस्थान के पाली पहुंचकर जिस युवक ने बुजुर्ग महिला की पत्थरों से सिर फोड़कर की हत्या कर नोंच-नोंच कर उसका चेहरा खाया है, उसे हाइड्रोफोबिया बीमारी है। जिस कारण उसमें कुत्ते और भेड़िए जैसे लक्षण आ गए हैं। वह जंगली जानवर की तरह महिला को शिकार समझकर खा गया। ऐसे व्यक्ति के 72 घंटे में मौत हो जाती है, लेकिन युवक अभी तक जीवित होने से डॉक्टर भी हैरानी में हैं।

कोटा में नहीं थम रहे कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामले, नीट की तैयारी कर रहीं छात्रा ने फंदे से लटकर दी जान

01

मुंबई निवासी आरोपी युवक सुरेंद्र को डॉक्टर्स ने पाली से जोधपुर रेफर कर दिया है। वह इतना खतरनाक हो गया है कि उसके हाथ-पैर बांध कर ले जाना पड़ा है। खोलने पर वह हिंसक हो जाता है। युवक के प्राथमिक इलाज के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डॉक्टरों ने युवक में रेबीज इंफेक्शन की पुष्टि की है। आरोपी युवक हाइड्रोफोबिया बीमारी का मरीज है। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने बताया कि संभवतः देश में यह पहला ऐसा केस है, जिसमें रेबीज के मरीज ने किसी इंसान को अपने दांतों से काट काटकर खा लिया हो। युवक की जेब में मिली डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन से रेबीज बीमारी का खुलासा हुआ, जिसके बाद पाली में भी जांच की गई। डॉक्टरों के अनुसार ऐसे मरीज की 72 घंटे में मौत हो जाती है, लेकिन इतने भयानक लक्षण आने के बावजूद यह जीवित है, यह चौंकाने वाली बात है। अब जोधपुर में हाई लेवल पर डॉक्टर्स की टीम इसका इलाज करेंगी।

कोटा में कार का टायर फटने से बड़ा हादसा, दुर्घटना में दिगंबर जैन संत अरहंत सागर महाराज की हुई मौत

01

बता दे कि पाली जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहलाने वाली वारदात हुई। इसके तहत एक युवक ने पहले तो खेत से बकरियां चराते और हरी सब्जी लेकर लौट रही वृद्ध के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी। फिर उसके बाद उस युवक ने मृतका के चेहरे का मांस नोंच कर खा लिया। आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब उसे ऐसा घिनौना काम करते हुए देखा, तो उस नरभक्षी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने ग्रामीणों को देखकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। एक किलोमीटर पीछा कर ग्रामीणों ने घेरकर उसे पकड़ा। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाथ पांव बांधकर बांगड़ अस्पताल के जेल वार्ड में कड़ी सुरक्षा में रखा था, जहां आरोपी की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से मुम्बई निवासी 24 साल के सुरेंद्र के रूप में हुई। पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में जंगल की यह घटना है।