Aapka Rajasthan

Rajasthan Suicide Case: कोटा में नहीं थम रहे कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामले, नीट की तैयारी कर रहीं छात्रा ने फंदे से लटकर दी जान

 
Rajasthan Suicide Case: कोटा में नहीं थम रहे कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामले, नीट की तैयारी कर रहीं छात्रा ने फंदे से  लटकर दी जान

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामले अभी तक नहीं थम रहें है। कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। छात्रा अपने चाचा के पास रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी। शनिवान सुबह उसकी लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा- 'नो वन रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ। यानी मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।' घटना शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की है। मई महीने में स्टूडेंट्स के सुसाइड का यह पांचवां मामला है।

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 40 लाख रुपए के अवैध सोने के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

01

मृतक स्टूडेंट साक्षी मूलरूप से टोंक की रहने वाली थी। बचपन से उसके चाचा के पास कोटा में पढ़ाई कर रही थी। 10वीं का रिजल्ट आने के बाद नीट की कोचिंग करने लगी थी। साक्षी के चाचा सुरेंद्र जाट थर्मल में सहायक अभियंता हैं। चाचा सुरेंद्र जाट ने बताया- साक्षी की मां और दो बहनें भी कोटा आई हुई थीं। वे लोग सुबह 8 बजे करीब कॉलोनी में सामने रहने वाले रिश्तेदार के यहां गए थे। घर पर साक्षी उसकी दोनों बहनें व मेरी बेटी थीं। साक्षी बाहर वाले रूम में पढ़ाई करती थी। उसी रूम में साक्षी ने चुन्नी से फांसी लगा ली। दोनों बहनों ने उसे नीचे उतारा। सूचना पर मैं घर आया और उसे हॉस्पिटल लेकर आए। सुरेंद्र ने बताया- सम्भवत: पढ़ाई के तनाव में चलते उसने फांसी लगाई है। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- 'नो वन रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ'।

एक व्यक्ति ने सियालदह ट्रेन समेत खुद को बम से उड़ाने की दी धमकी, बांदीकुई स्टेशन पर आरोपी को किया गिरफ्तार

01

कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि छात्रा 11वीं के साथ साथ नीट की तैयारी कर रही थी। खुदकुशी को लेकर फिलहाल कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। परिजनों ने सुसाइड नोट के बारे में जानकारी दी है। बता दें मई महीने में यह पांचवां मामला है। जब कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली। इनमें चार सुसाइड तो कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के ही हैं।