Aapka Rajasthan

Rajasthan Incident: कोटा में कार का टायर फटने से बड़ा हादसा, दुर्घटना में दिगंबर जैन संत अरहंत सागर महाराज की हुई मौत

 
Rajasthan Incident: कोटा में कार का टायर फटने से बड़ा हादसा, दुर्घटना में दिगंबर जैन संत अरहंत सागर महाराज की हुई मौत

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान के कोटा जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। कोटा जिले में झालावाड़ बारां मेगा हाईवे पर कार का टायर फटने से दिगंबर जैन संत अरहंत सागर महाराज की मौत हो गई। उनके साथ कार सवार ड्राइवर और बुजुर्ग महिला जख्मी हुए हैं। वे चांदखेड़ी से दतिया के लिए रवाना हुए थे और झालावाड़ बारां मेगा हाईवे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी मौत हो गई। उनके साथ उनके ड्राइवर भूरालाल और एक बुजुर्ग महिला भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें स्पेल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

एक व्यक्ति ने सियालदह ट्रेन समेत खुद को बम से उड़ाने की दी धमकी, बांदीकुई स्टेशन पर आरोपी को किया गिरफ्तार

01

बपावर थाने के एएसआई पुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि बारां झालावाड़ मेगा हाईवे पर जोरदार धमाके की आवाज हुई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। घटनास्थल पर एक कार खेत में पलटी हुई थी। प्राथमिक जांच में पता चला कि कार का टायर फटने से हादसा हुआ है। कार में सवार दिगंबर जैन संत अरहंत सागर महाराज 68 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। कार में ड्राइवर भूरालाल 27 व 60 वर्षीय उषा जैन घायल हो गईं। घायलों को नजदीक बपावर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। 

कोटा में नहीं थम रहे कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामले, नीट की तैयारी कर रहीं छात्रा ने फंदे से लटकर दी जान

01

घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली लोगों का हुजूम बपावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दौड़ पड़े। जैन तीर्थ चांदखेड़ी जैन मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोग भी बपावर पहुंचे। जैन संत अरहंत सागर के गुरु सुमित सागर जी महाराज ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव लेने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन को लिखित में देने के बाद शव को बिना पोस्टमार्टम के दे दिया गया। उसके बाद शव को लेकर दतिया जिले के सोनगिर के लिए रवाना हो गए।