Aapka Rajasthan

Pali के देवासी समाज छात्रावास में नव निर्मित शिव मंदिर के तहत धार्मिक आयोजन का शुभारंभ, 1 जून को होगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

 
Pali के देवासी समाज छात्रावास में नव निर्मित शिव मंदिर के तहत धार्मिक आयोजन का शुभारंभ,  1 जून को होगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

पाली न्यूज़ डेस्क,देवसी समाज छात्रावास में नवनिर्मित शिव मंदिर के तहत आज धार्मिक आयोजन का भव्य उद्घाटन किया गया।

Rajasthan Top Breaking News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कला का रिजल्ट, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

देवासी समाज के अध्यक्ष सूरजमल रायका ने बताया कि आज विनायक पूजन व जाजम स्थापना के बाद रामद्वारा निमाज के रामस्नेही संत सोहन राम महाराज ने शिवपुराण कथा का पाठ किया। रामस्नेही संत सोहन राम महाराज ने शिव भक्ति और शिव उपासना का विस्तार से चित्रण करते हुए शिव की उपासना को ईश्वर से जोड़कर आगे बढ़ने के गुर सिखाए। साथ ही सच्चाई का अच्छा रास्ता अपनाने की सलाह दी। साकार और निराकार शिव पूजन की विस्तार से जानकारी दी।

29 मई तक नियमित रूप से दोपहर 10:30 से 2:00 बजे तक शिव पुराण कथा होगी। 30 व 31 मई को सुबह 11 बजे हवन पूजन के साथ रात्रि में कलश यात्रा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद एक जून को प्रतिमाओं का अभिषेक किया जाएगा।

उपाध्यक्ष अमराराम रायका ने बताया कि 31 मई को कलश यात्रा के बाद भजन संध्या होगी। एक जून को मूर्ति स्थापना का समापन व महाप्रसाद के बाद का कार्यक्रम होगा.

Rajasthan Big News: सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, गृह रक्षा निदेशालय के नए भवन का किया उद्घाटन

नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रमेश देवासी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजयोगी संध्या नाथ महाराज पिपलिया कला, आचार्य पीठाधीश्वर भगवानदास पुष्कर, राजाराम महाराज जोधपुर व अंतरराष्ट्रीय राम सनेही संत कृपाराम महाराज जोधपुर लाम्बिया लक्कड़ नाथ जी धुना के लक्ष्मण नाथ महाराज लांबिया भी शामिल हुए.