Aapka Rajasthan

Pali में प्राइवेट हॉस्पिटल में लिफ्ट ठीक का काम चलने के दौरान केयर टेकर गिरा, सिर में लगी चोट

 
 Pali में प्राइवेट हॉस्पिटल में लिफ्ट ठीक का काम चलने के दौरान केयर टेकर गिरा, सिर में लगी चोट

पाली न्यूज़ डेस्क,एक निजी अस्पताल में लिफ्ट ठीक करने के दौरान केयरटेकर गिर गया। उनके सिर में चोट है। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसा पाली के एक निजी अस्पताल का है।

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में कृषि विभाग तथा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की 51 अरब 103 करोड़ रूपए की अनुदान मांगे हुई पारित

पाली जिले के फालना में जैन नर्सिंग होम है। अस्पताल की खराब लिफ्ट का काम चल रहा था। इसी दौरान अस्पताल में केयरटेकर का काम देख रहे बूंदी जिले के देई गांव (नेनवा) हाल फालना निवासी 68 वर्षीय सत्यनारायण गोस्वामी अस्पताल की पहली मंजिल से लिफ्ट में झांक रहे थे. इस दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह लिफ्ट में गिर पड़े।

Youth Congress President : यूथ कांग्रेस अध्यक्ष की जल्द होंगी घोषणा, इन 4 चेहरों में एक को मिलेंगी सफलता

चोट लगने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक करीब 20 साल से फालना के एक निजी अस्पताल में कार्यरत था.