Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली जिले में खाई में गिरने से कार में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: पाली जिले में खाई में गिरने से कार में लगी, ड्राइवर की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आ रहीं है। पाली जिले में एक दुर्घटना में एक व्यक्ति जिंदा जल गया है। पाली जिले के सायरा थाना क्षेत्र अधिनस्थ राणकपुर घाट सेक्शन में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद कार में आग लग गई। सूचना के बाद सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया है। लेकिन तब तक ड्राइवर की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस इस जली कार के चैसिस नम्बर से मृतक की शिनाख्त के प्रयास करने में जुटी हुई है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जयपुर में मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट का शुभारंभ, सीएम गहलोत ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

02

सायरा थानाधिकारी उम्मेदिलाल ने बताया कि आज अलसुबह एक इनोवा कार सादड़ी से सायरा की तरफ जा रही थी। जो झाला छतरी से पहले विकट मोड़ पर 100 से 150 फिट गहरी खाई में गिर गई। खाई में एक पेड़ के सहारे टिकी कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया। जलती कार में चार से पांच जोरदार विस्फोट की आवाज पर ग्रामीण व वनकर्मिको ने मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सादड़ी से नगरपालिका की दमकल गाड़ी मंगवाकर आग बुझाई गई। लेकिन तब ड्राइवर जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

करौली में आज भी कर्फ्यू जारी, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा आज भी रहेंगी बंद

02

ईगल रेस्क्यू टीम संयोजक जितेन्द्रसिंह राठौड़, रफीक, विमलपूरी, अशोक, प्रतीक रामावत, वीरेंद्रप्रताप की मदद से गाड़ी में सवार व्यक्ति जो पूरी तरह जल गया उसके शव को कड़ी मशक्कत व गाड़ी की फाटक तोड़बाद बाहर निकाला गया है। जली कार के चैसिस नम्बर से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।