Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट का शुभारंभ, सीएम गहलोत ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट का शुभारंभ, सीएम गहलोत ने हरी झंड़ा दिखाकर किया रवाना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट का शुभारंभ किया गया है। आज जयपुर पुलिस मुख्यालय पर सीएम अशोक गहलोत हरी झंड़ी दिखा कर मोबइल इंवेस्टीगेशन यूनिट की वैन को रवाना किया है। इस दौरान मंत्री बीड़ी कल्ला ,राजेद्र यादव और डीजीपी एमएल लाठर भी मौजूद रहें है। इस दौरान सीएम गहलोत ने बताया है कि इस सेवा से मौका स्थल पर घटना की जानकारी लगाने में मदद मिलेंगी।

14 दिनों में 12वीं बार हुई पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जयपुर में पेट्रोल के दामों में 44 पैसे की बढ़ोतरी

01

राजस्थान सरकार ने 10 करोड़ रुपए की लागत से ऐसी 71 स्पेशल वैन बनवाई हैं। जिसमें से अभी तकरीबन 20 वैन तैयार होकर पुलिस मुख्यालय पहुंच चुकी हैं। बाकी वैन भी इस माह के अंत तक राजस्थान पुलिस को मिल जाएंगी। एडीजी क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वैन में क्राइम सीन पर काम आने वाले तमाम उपकरण और अन्य संसाधन मौजूद रहेंगे। चाहे दुष्कर्म की वारदात हो या फिर कोई अन्य संगीन अपराध, पुलिस मौके पर ही तमाम तरह के साक्ष्य जुटा सकेगी और सैंपलिंग कर सकेगी।

महंगाई के विरोध में आज प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

02

राजस्थान पुलिस को मिली इस मोबाइल इंवेस्टीगेशन वैन में नारकोटिक्स किट भी मौजूद रहेगी। जिसकी सहायता से पुलिस मौके पर ही मादक पदार्थों की प्राथमिक जांच व सैंपलिंग कर सकेगी। मौके से खून के नमूने उठाने व बुलेट आदि के नमूने उठाने के लिए भी वैन में किट मौजूद है। वैन में रात के समय घटनास्थल के आसपास सर्च करने के लिए हाई पावर सर्च लाइट मौजूद लगी हुई और पूरे क्राइम सीन को सील करने के लिए विशेष किस्म की टेप भी मौजूद है। महिला अपराधों से जुड़े हुए प्रकरणों की जांच के लिए विशेष किस्म से तैयार किया हुआ सेक्सुअल एसॉल्ट किट भी वैन में मौजूद है।