Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली में आज भी कर्फ्यू जारी, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा आज भी रहेंगी बंद

 
Rajasthan Breaking News: करौली में आज भी कर्फ्यू जारी, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा आज भी रहेंगी बंद

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि करौली जिले में नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रही बाइक रैली पर पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के चलते करौली में शनिवार को कर्फ्यू लगाया गया था, जो कल भी जारी रहा और आज भी लगा हुआ है। उपद्रव की इन घटनाओं में लगभग 35 लोग घायल हो गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हवा सिंह घूमरिया ने बताया कि शनिवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

जयपुर में आज भी निजी अस्पताल संपूर्ण रूप से बंद, सरकारी अस्पतालों में किया गया दो घंटे का कार्य बहिष्कार

02

पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर से 170 किमी दूर करौली में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि करौली शहर में शनिवार को नव संवत्सर के उपलक्ष्य में मोटरसायकिल रैली जब मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी तभी कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया, इसके बाद हिंसा फैल गई और उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया। इससे कई दुकानें, वाहन और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये। फिलहाल पुलिस इस घटन हुए नुकसान का आंकलन कर रहीं है। आज सुबह 8 से 10 बजे के बीच आवश्यकता की चीजे लेने के लिए कर्फ्यू में छूट दी गई। ताकि लोग दूध और अन्य जरूरी सामान ले सकें।

जयपुर में मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट का शुभारंभ, सीएम गहलोत ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

02

आपको बता दें के करौली और हिंडौन जिले में कर्फ्यू के चलते बाजारों और गलियों में सन्नटा पसरा हुआ है। चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस सांप्रदायिक मामले को शांत करवाने के लिए 50 आईपीएस अधिकारियों को लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने करौली में हालात काबू में कर लिए है। लेकिन शनिवार को लगाया गया कर्फ्यू अभी भी जारी है। प्रशासन को आशंका है कि अभी माहौल तनावपूर्ण हो सकते है। इसलिए कर्फ्यू में ढ़ील नहीं दी जा रहीं है।