Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली जिले में जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग पर लाठी और सरियों से जानलेवा हमला, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

 
Rajasthan Breaking News: पाली जिले में जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग पर लाठी और सरियों से जानलेवा हमला, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आ रहीं है। पाली जिले में जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के निंबाज कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर आज 12 से अधिक लोगों ने अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर दिया। बुजुर्ग  ने जान बचाने को लेकर दुकान में भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने अधेड़ को दुकान से बाहर खींच कर लाठी सरियों से जमकर पिटाई की है। इस हमले में बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

आज फिर उग्र हुआ कोविड सहायकों का आंदोलन, 11 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल को सरकार ने वार्ता के लिए सचिवालय में बुलाया

01

बताया जा रहा है कि निंबाज के मेरा जवडिया निवासी भैराराम जैतारण रोड पर एक सूज की दुकान में बैठा था।  इसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर आए 12 हमलावरों ने अधेड़ पर लाठी सरियों और पाइप से हमला बोल दिया। हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको जोधपुर रेफर किया गया है। जैतारण थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना रविवार दोपहर की निमाज गांव की है। जमीन विवाद के चलते निमाज के बेरा जवाड़िया निवासी 55 साल के भेराराम पुत्र लाबूराम कुमावत पर जानलेवा हमला हुआ। घायल के बेटे महेन्द्र पुत्र भेराराम कुमावत ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसके पिता भेराराम कुमावत रविवार दोपहर घर से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। बिजली घर के निकट वे रुके। इस दौरान लाठी-सरियों से लैस स्कॉर्पियो और बोलेरो में आए खीयाराम गुर्जर, धर्माराम गुर्जर सहित 10-11 लोग उनके पिता को बेरहमी से मारा है। 

चौमूं इलाके में एनएच- 52 पर भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत

01

बीच सड़क बेरहमी से इतना पीटा कि हाथ-पांव में जगह-जगह से फ्रैक्चर हो गए। गंभीर हालत में उन्हें जोधपुर भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद बदमाश गाड़ी से फरार हो गए। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।