Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चौमूं इलाके में एनएच- 52 पर भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: चौमूं इलाके में एनएच- 52 पर भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर के चैमूं इलाके से सामने आई है। चौमूं इलाके में एनएच -52 पर राजावास पुलिया के पास तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बस्सी को रहने वाला था और जयपुर से चौमूं की तरफ जा रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

दुर्घटना की सूचना मिलने पर टांटियावास टोल प्लाजा कर्मचारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। टोल कर्मचारियों ने एंबुलेंस की मदद से मृतक के शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए परिजनों को बुलाया गया है। टोल कर्मचारी  ने बताया कि बाइक सवार युवक जयपुर से चौमूं की ओर जा रहा था। इसी दौरान राजावास पुलिया चिरमी ढाबे के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। 

आज फिर उग्र हुआ कोविड सहायकों का आंदोलन, 11 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल को सरकार ने वार्ता के लिए सचिवालय में बुलाया

01

पुलिस ने बताया है की दुर्घटना में मृतक युवक की पहचान आरके पुरम कॉलोनी बस्सी निवासी भानु प्रताप तिवारी पुत्र त्रिलोक नाथ तिवारी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची दौलतपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी है।