Rajasthan Breaking News: आज फिर उग्र हुआ कोविड सहायकों का आंदोलन, 11 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल को सरकार ने वार्ता के लिए सचिवालय में बुलाया
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में आज एक बार फिर कोविड़ सहायकों का उग्र आंदोलन देखने को मिला है। पिछले 150 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे कोविड स्वास्थ्य सहायक ने आज जयपुर में अजमेर रोड स्थित महापुरा में पड़ाव डाला है। यहां से लोग इस आंदोलन में इनके साथ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और चौंमू से विधायक रामलाल शर्मा भी मौजूद है। आंदोलनकारियों ने सीएम हाउस पर कूच किया तो अजमेर रोड पर जाम लगा दिया, हालांकि कुछ देर बाद ही खुद किरोड़ी मीणा ने आंदोलनकारियों से समझाइश करके जाम खुलवाया। जाम खुलने के बाद सभी प्रदर्शनकारी वापस महापुरा में खेतों में आंदोलन स्थल पर चले गए। वहीं सरकार से बुलावा आने के बाद 11 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए सचिवालय गया है।
बाबा का मार्गदर्शन!! हाथ में छड़ी!! सीएचए न्याय की लड़ाई। आक्रोशित युवा सड़कों पर@DrKirodilalBJP @GolmadeviBJP @BJP4Rajasthan #cha #सीएचए pic.twitter.com/kx2zWpxDzs
— Madan lal Kalal (@MadanKalal) September 5, 2022
संविदा पर वापस नौकरी देने की मांग पर ये आंदोलनकारी आज इकट्ठा हुए। यहां से इन्होंने पहले तो सभा की उसके बाद सीएम हाउस के लिए कूच किया, जहां उन्हें अजमेर रोड पर पुलिस ने रोक दिया। पुलिस के रोके जाने से अजमेर रोड पर जाम लग गया और जयपुर-अजमेर बाइपास पर गाड़ियों की आवाजाही कुछ समय के लिए रूक गई। हालांकि बाद में किरोड़ी मीणा के समझाइश करने के बाद ये सीएचए वापस महापुरा में खेतों की तरफ आंदोलन स्थल पर पहुंच गए। प्रदर्शन की सूचना के बाद प्रशासन ने वार्ता के लिए प्रतिनिधि मंडल को सचिवालय आने का बुलावा भेजा, जिसे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने स्वीकार किया है सरकार से बुलावा आने के बाद 11 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए सचिवालय गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
#Jaipur : सैकड़ो की संख्या में सीएचए कर्मी कर रहे जयपुर कूच, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में CHA का आंदोलन जारी@DrKirodilalBJP @RajGovOfficial #CHA #कोविड_स्वास्थ्य_सहायक #Protest #RajasthanNews #RajasthanWithBedhadak pic.twitter.com/6Ut08vDJKO
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) September 5, 2022
सरकार से वार्ता का बुलावा मिलने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सीएचए का एक प्रतिनिधि मंडल सचिवालय के लिए रवाना हुआ है। इस प्रतिनिधि मंडल में सांसद के अलावा 10 अन्य लोग भी शामिल है। यहां इनकी मुलाकात हेल्थ मिनीस्टर परसादी लाल मीणा से होगी। वहीं दूसरी तरफ आंदोलनकारी अब भी महापुरा स्थित एक खेत में में पड़ाव डालकर बैठे हुए है।