Aapka Rajasthan

Pali के फालना गर्ल्स स्कूल में बनी प्याऊ का लोकार्पण, पति की स्मृति में भामाशाह पत्नी ने करवाया निर्माण

 
 Pali के फालना गर्ल्स स्कूल में बनी प्याऊ का लोकार्पण, पति की स्मृति में भामाशाह पत्नी ने करवाया निर्माण

पाली न्यूज़ डेस्क,फालना राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह नैनू देवी बंजारा ने अपने पति चुन्नीलाल बंजारा की स्मृति में नवनिर्मित प्याऊ बनवाया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी विक्रम सिंह राणावत, नगरपालिका अध्यक्ष ललिता शाह, सीबीईओ परबत सिंह राठौर, समाजसेवी भरत त्रिवेदी, राम किशोर गोयल, सेवानिवृत्त सीबीईओ उगम सिंह, भामाशाह नैनू देवी बंजारा, पार्षद देवेंद्र सिद्धावत, एसडीएमसी सदस्य अमित मेहता, राकेश ने किया. अग्रवाल. आतिथ्य में किया गया।

Rajasthan Politics:ओबीसी आरक्षण पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेंगा

भामाशाह नैनू देवी बंजारा ने कहा कि उनके पति चुन्नीलाल की इच्छा राजकीय कन्या विद्यालय के लिए कुछ करने की थी, लेकिन उनके असमय दुनिया से चले जाने के कारण कन्या विद्यालय को पेंशन जोड़कर प्याऊ भेंट कर राहत महसूस कर रहा हूं.

पार्षद देवेंद्र सिद्धावत ने बताया कि भामाशाह नेनू देवी ने प्याऊ के निर्माण के अलावा मंदिर निर्माण के लिए अपना आधा मकान देकर पुनीत कार्य में सहयोग किया.

प्रधानाध्यापिका कविता गहलोत ने सभी अतिथियों, भामाशाह नैनू देवी परिवार व प्याऊ के प्रेरक देवेंद्र सिद्धावत व अमित मेहता का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। गहलोत ने कहा कि भामाशाह विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अग्रणी हैं।

Rajasthan Breaking News: उपेन यादव की गिरफ्तारी के विरोध में उतरा आरयू छात्रसंघ, निर्मल चौधरी ने किया श्याम नगर थाने का घेराव करने का ऐलान

कार्यक्रम के दौरान छात्र, अभिभावक, पार्षद ललित मालवीय, मदन सिंह सांखला, फुलेश प्रजापति, पिंटू बंजारा, सुवरम, गुलाबराम, चोगाराम, लाडाराम वग्राम, देवाराम, गणपत, महेश, भरत, लदूराम, मांगीलाल, उत्तम, गणपत, किशोर, राजेश मेहता , सुरेश राजपुरोहित, चंपालाल भाटी, कुशल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीठालाल सेन ने किया।