Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics:ओबीसी आरक्षण पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेंगा

 
Rajasthan Breaking News: ओबीसी आरक्षण पर सीएम गहलोत को बड़ा बयान, कहा- किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेंगा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में चल रहे ओबीसी मामले की सियासत पर अब सीएम गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। ओबीसी आरक्षण के मसले पर सीएम गहलोत ने अहम बाते कही और उन्हें आड़े हाथ लिया जो इस मसले पर जातीय भावना भड़काना चाहते हैं। सीएम गहलोत ने कहा हम ओबीसी के नौजवानों के साथ और पूर्व सैनिकों का भी हित का ध्यान रखेंगे अन्याय किसी के साथ नही होने देंगे। दोनों पक्षों के साथ न्याय होगा। मैंने हमेशा जातियों के बीच सौहार्द का कार्य किया है। सीएम ने कहा कि गुर्जर-मीणा के बीच भी अब दूरियों की बात नहीं होती है। 

उदयपुर में इनकम टैक्स रेड का आज दूसरा दिन, 1 करोड़ रूपए नकद और 8 किलो से ज्यादा सोने की ज्वैलरी जब्त

01


मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अन्याय नही होने देंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्व सैनिकों का हम सम्मान करते हैं। हमें गर्व है कि हम राजस्थान शहीदों की धरती भी है। कारगिल वॉर के बाद जो पैकेज मैंने दिया वह किसी ने नहीं दिया है। पूर्व सैनिकों के परिवारों को दिया साथ ही ओबीसी के नौजवानों की मांग भी वाजिब है। यह टेक्निकली गलती हुई है पिछले राज में और हमने 16 राज्यों में सर्वे करवाया है जो फार्मूला है वह फार्मूला राजस्थान में भी लागू होगा। हम चाहते हैं कि सब डिस्कस करके फैसला करें अन्याय पूर्व सैनिकों के साथ भी नहीं होगा और ओबीसी के साथ भी नहीं होगा। 

अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर में गार्ड ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

इस दौरान सीएम गहलोत ने उन लोगों को आड़े हाथ लिया जो ओबीसी आरक्षण की मांग पर भ्रम फैला रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं वह भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। यह संवेदनशील मामला है तमाम समर्थन में है उनसे अपील करना चाहूंगा कि राज्य के हित में ओबीसी के नौजवानों के हित में और पूर्व सैनिकों के हित में, कृपया इस मामले को जातिगत मुद्दा नहीं बनाए। यह कोई जाट और राजपूत का मुद्दा नहीं है जो इस प्रकार की ध्वनि निकल रही है, सरकार सब के पक्ष में निर्णय लेगी और न्याय मिलेगा।