Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उपेन यादव की गिरफ्तारी के विरोध में उतरा आरयू छात्रसंघ, निर्मल चौधरी ने किया श्याम नगर थाने का घेराव करने का ऐलान

 
Rajasthan Breaking News:  उपेन यादव की गिरफ्तारी के विरोध में उतरा आरयू छात्रसंघ, निर्मल चौधरी ने किया श्याम नगर थाने का घेराव करने का ऐलान

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में आज बड़ा प्रदर्शन राजस्थान छात्रसंघ की ओर से किए जाने की घोषणा की गई है। राजस्थान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने बेरोजगार एकीकृत संघ के अध्यक्ष निर्मल यादव की गिरफ्तारी के विरोध में श्याम नगर थाने का घेराव करने की घोषणा की है। बता दें कि श्याम नगर थाने में उपेन यादव को गिरफ्तार कर रख गया है। ऐसे में राजस्थान छात्रसंघ अब इसके विरोध में उतरा है।

ओबीसी आरक्षण पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेंगा

01

 दो दिन पहले राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव को जमीन धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करने के बाद श्याम नगर थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी उपेन को छह दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा हैं। एसीजेएम क्रम तीन में पुलिस ने उपेन को पेश किया। यहां पर उपेन यादव की ओर से अधिवक्ता एके जैन ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान की पुलिस के लिए भारत का कानून लागू नहीं होकर अलग ही कानून लागू होता है। उन्होंने कहा कि उपेन के भाई मुकेश यादव के खिलाफ वर्ष 2016 में एक ऐसा व्यक्ति एफआईआर दर्ज कराता है, जिसके खिलाफ कई मुकदमें लंबित है। जिसमें मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसकी जमानत भी हो गई है। 

टोंक के मालपुरा में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में पति-पत्नी की मौत 2 बच्चे गंभीर घायल

01

उन्होंने कहा कि प्रकरण में वर्ष 2020 में मुकेश यादव के खिलाफ चालान पेश किया गया। साथ ही तीन के खिलाफ अनुंसधान लंबित रखा गया था। उपेन का ना तो एफआईआर में नाम है और ना ही अनुसंधान लंबित रखा है। केवल वह सरदारशहर जा रहा था, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एडवोकेट जैन ने कहा कि यदि चालान पेश होने के बाद अनुसंधान करना हो तो उसके लिए न्यायलय की अनुमति लेनी होती है। जबकि उपेन के खिलाफ तो कोई जांच लंबित ही नहीं थी। साथ ही प्रकरण में दर्ज गवाहों के बयान में भी उपेन को नाम शामिल नहीं हैं।