Pali में गुरु श्री आत्मानंद मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, आज निकलेगी शोभायात्रा, कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे
पाली न्यूज़ डेस्क,श्री आत्मधाम सेवा समिति बडवा के सहयोग से 19 नवम्बर को फालना के समीप बड़वा ग्राम में संत महात्माओं की भव्य शोभायात्रा शाम 4 से 6 बजे तक निकाली जायेगी. वहीं शाम 8 बजे से श्री आत्मानंदजी महाराज के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बरवा ने बताया कि ग्राम बरवा नगारे श्री आत्मधाम गुरु मंदिर महातीर्थ में पूज्य संतों एवं महात्माओं का आगमन, गुरु मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ एवं विभिन्न नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम 19 नवंबर से 20 नवंबर तक होगा. ऑनलाइन प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए कुल 59 बोलियां 11 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं।
जो 20 नवम्बर को संत महात्माओं की उपस्थिति में संपन्न होगा इस दौरान भव्य नवनिर्मित सभागार हॉल, अमृतधारा शीतल जलगृह, अन्नपूर्णा भवन, पेयजल आपूर्ति हेतु बोरवेल, आश्रम में नवनिर्मित आवासीय कक्षों का 19 नवम्बर को उद्घाटन किया जायेगा, लाभार्थी महाप्रसादी के अधिवक्ता अर्जुन सिंह रामसिंह, गजेन्द्रसिंह, सोहनसिंह बाकालिया परिवार 20 नवम्बर निंबोल चतुर्भुजी गुंदेचा एवं महाप्रसादी के हितग्राही होंगे।
कार्यक्रम की सफलता के संबंध में आत्मधाम सेवा समिति के प्रमुख संरक्षक गोधन सिंह पावा, अध्यक्ष जयसिंह सोकरा, सचिव एडवोकेट अर्जुन सिंह पाली, कोषाध्यक्ष कैलाश सिंह रेलवे अहमदाबाद, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह निंबोल, लक्ष्मीनारायण गौशाला अध्यक्ष संपतसिंह बैंगलोर, जगदीश सिंह बैंगलोर, प्रवीणसिंह पुणे आत्मधाम सेवा समिति के सदस्य एवं धर्मप्रेमी। रात हो रही है।