Rajasthan Breaking News: जयपुर में कारोबारी की आत्महत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व डीएसपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर में कारोबारी आत्महत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन दिखाई दिया है। इस मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने पूर्व डीएसपी सहित तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड़ मांग सकती है। फिलहाल पुलिस पूछताछ की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बता दे कि जयपुर में कारोबारी मनमोहन सोनी ने 16 नवंबर को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। खुदकुशी करने वाले बिजनेसमैन रिटायर्ड पुलिस अफसर रमेश चंद्र तिवाड़ी, उनके बेटे सत्यार्थ तिवाड़ी एक अन्य व्यक्ति लोकपाल पारीक को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। उन्होंने इन तीनों के साथ मिलकर 6.5 करोड़ रुपए ब्याज पर इन्वेस्ट किए थे। बाद में यही पैसे फंस गए। उन्होंने वीडियो बनाकर सुसाइड करने की वजह बताई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शास्त्री नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे गए। जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए रिटायर्ड डीएसपी रमेश चंद्र तिवाड़ी, उनके बेटे सत्यार्थ तिवाड़ी एक अन्य व्यक्ति लोकपाल पारीक को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान में पुलिस का बड़ा एक्शन, ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई
#जयपुर
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) November 17, 2022
शास्त्री नगर थाना इलाके में व्यापारी मदन मोहन आत्महत्या प्रकरण,
पूरे मामले में कुछ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जल्द किया जाएगा पूरे मामले का खुलासा,
फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ@DCPNORTH_JAIPUR@jaipur_police @MohummedRazaul1 pic.twitter.com/TFZS8VL6sQ
पुलिस ने बताया है कि मनमोहन सोनी का जयपुर में रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास डिपार्टमेंटल स्टोर है। वह तीनों आरोपियों को पहले से जानते थे। उन्हें पता था कि लोन के बदले काफी ब्याज देते हैं। इसी वजह से उन्होंने आरोपियों को साढ़े 6 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट के लिए दे दिए। इस बीच कोरोना आ गया और लोगों ने किस्तें देनी बंद कर दीं। मनमोहन के करोड़ों रुपए डूबने लगे तो उन्होंने आरोपियों से लौटाने की बात कही। बताया जा रहा है कि इस पर आरोपियों ने कारोबारी को धमकाया कि वे रुपए नहीं लौटाएंगे। जिससे परेशान और डिप्रेशन में आकर कारोबारी ने आत्महत्या कर ली।