Aapka Rajasthan

Sardarshahar by-election 2022: सरदारशहर उपचुनाव का दंगल हुआ रोमांचक, नामांकन के अंतिम दिन 12 नए प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

 
Sardarshahar by-election 2022: सरदारशहर उपचुनाव का दंगल हुआ रोमांचक, नामांकन के अंतिम दिन 12 नए प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले चूरू के सरदारशहर विधानसभा सीट उपचुनाव का रण सजकर तैयार हो चुका है। इस बार इस चुनाव में आरएलपी के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। वहीं सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 12 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र दाखिल किए है।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो गया था और 17 नवंबर नामांकन की आखिरी तिथि तक 12 उम्मीदवारों से कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए है। 

राजस्थान में पुलिस का बड़ा एक्शन, ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई

01

नामांकन पत्रों की जांच आज 18 नवंबर को सुबह 11 बजे पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में की जाएगी और 21 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि चुनावी मैदान में कितने उम्मीदवार शेष रह गए हैं। 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 8 दिसंबर को करवाई जाएगी। इसके बाद मतगणना होगी और विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी। 

सीएम गहलोत पहुंचे सरदारशहर, उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर किया जमकर हमला

01

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित अंतिम दिन गुरुवार को 9 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।  जिनमे परमाना राम ने इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी, अनिल कुमार शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, लाल चंद ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, सुभाष चंद्र ने निर्दलीय, उमेश साहू ने निर्दलीय, प्रेमसिंह ने निर्दलीय, राजेंद्र कुमार भांभू ने निर्दलीय, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने निर्दलीय तथा विजयपाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन दाखिल किया है।

01

इससे पूर्व विजय पाल सिंह ने निर्दलीय, अशोक कुमार ने भारतीय जनता पार्टी, सांवरमल प्रजापत ने निर्दलीय, सांवरमल मेघवाल ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। निर्दलीय विजयपाल और भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार ने दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।