Aapka Rajasthan

Pali के जैतारण न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन ने एडवोकेट वेलफेयर एक्ट संशोधन विधेयक की मांग की, नाराज वकीलों ने दो दिन कार्य बहिष्कार का लिया फैसला

 
Pali के जैतारण न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन ने एडवोकेट वेलफेयर एक्ट संशोधन विधेयक की मांग की, नाराज वकीलों ने दो दिन कार्य बहिष्कार का लिया फैसला

पाली न्यूज़ डेस्क,जैतारण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को जैतारण कोर्ट परिसर में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा वर्तमान विधानसभा सत्र में अधिवक्ता कल्याण अधिनियम संशोधन विधेयक पारित किया गया।

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में विदा होते मानसून की बारिश ने फिर भिगोया, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

पारित विधेयक में कोई रियायत न देने और कनिष्ठ अधिवक्ताओं के लाभ के लिए किसी भी प्रकार की घोषणा और प्रावधान को पारित नहीं करने से उन्हें काफी नुकसान हुआ। बार एसोसिएशन द्वारा पारित विधेयक पर निंदा पारित कर विधेयक में पुन: संशोधन की मांग को लेकर 22 व 23 सितंबर को न्यायालय के कार्य का बहिष्कार किया।

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में पीएफआई संगठन के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 5 ठिकानों पर दबिश देकर दो लोगों को किया गिरफ्तार

इस अवसर पर अधिवक्ता कर्निदान चरण, अधिवक्ता सुरेश चौधरी, चतुरराम भाटी, रुस्तम भाटी, किशोर कुमावत, रामस्वरूप चौधरी, धर्मेंद्र जांगिड़, रामलाल देवासी, हरिओम पारीक, अरुण सिंह, मुकेश सोलंकी, महेंद्र सिंह, मेवाराम कुमावत आदि उपस्थित थे.