Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में विदा होते मानसून की बारिश ने फिर भिगोया, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में विदा होते मानसून की बारिश ने फिर भिगोया, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में करीब 2 महीने 20 दिनों तक मानसून के बने रहने के बाद अब मानसून ने विदाई लेनी शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत बीते 48 घंटों में बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों से होना शुरू हो चुकी है, लेकिन विदा होता हुआ मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अब भी मेहरबान होता हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन मानसून की बारिश का असर देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में इस दौरान सबसे ज्यादा 91 एमएम बारिश धौलपुर में दर्ज की गई है। 

कांग्रेस के अध्यक्ष पद चुनाव से राजस्थान की राजनीति में मची हलचल, सीएम गहलोत के अध्यक्ष चुने जाने के बाद कौन होगा अगला मुख्यमंत्री ?

01

पूर्वी हिस्सों में बारिश तंत्र के फिर से सक्रिय होने के साथ ही दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है। विदा होता हुआ मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अब भी मेहरबान होता हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन मानसून की बारिश का असर देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में इस दौरान सबसे ज्यादा धौलपुर में 91 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अलवर 55.6 एमएम, करौली 47 एमएम, चूरू 12.8 एमएम बारिश, वनस्थली, जयपुर, पिलानी, कोटा, बूंदी, बारां में भी बारिश की दर्ज गई है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की गई दर्ज है। आज भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जाती किया है। 

प्रदेश में पीएफआई संगठन के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 5 ठिकानों पर दबिश देकर दो लोगों को किया गिरफ्तार

01

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए एक नए सिस्टम के असर के चलते अगले तीन दिनों तक प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आ सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झूंझनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस दौरान 1-2 स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।