Rajasthan Breaking News: जयपाल पूनिया की हत्या मामले में अपडेट, पुलिस ने महेंद्र चौधरी के भाई सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान के नागौर जिले के हिस्ट्रीशीटर और नमक व्यापारी जयपाल पूनिया की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस हत्या के मामले में महेंद्र चौधरी के भाई सहित 5 लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि कर दी है। 7 सूत्री मांगों को लेकर यहां दो पूर्व विधायकों समेत 50 से ज्यादा लोग अनशन पर बैठे थे। इस बीच कल दोपहर बाद रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरनास्थल से ही जयपुर कूच कर मुख्यमंत्री आवास को घेरने की घोषणा कर दी और सैंकड़ों की संख्या में वाहनों का काफिला जोबनेर के रास्ते जयपुर के लिए रवाना हो गया।
10 लाख रूपए में बिका पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर, गिरफ्तार परीक्षार्थी ने किया खुलासा

हनुमान बेनीवाल के मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। आनन फानन में पहले जोबनेर के नजदीक बेनीवाल के काफिले को रोकने का प्रयास किया गया। जहां पुलिस अधिकारियों और बेनीवाल के बीच झड़प भी हुई। उसके बाद महला के नजदीक सरकार की तरफ से कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को वार्ता के लिए भेजा गया।जहां उन्होंने 5 लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि की और अन्य मांगों पर भी सरकार द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही गई।
महला में जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य आला अधिकारीयों के साथ हुई वार्ता हुई,DGP से भी दूरभाष पर विस्तृत बात हुई, दिवगंत जयपाल पुनिया हत्याकांड की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है वहीं कई लोगो को गिरफ्तार भी किया है ! pic.twitter.com/o6OG8ltqO6
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 17, 2022
पुलिस ने मंगलवार रात नावां मर्डर मामले में कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह चौधरी निवासी नावां, कुलदीप सिंह निवासी पवेरा तहसील नांगल चौधरी हरियाणा, फिरोज कायमखानी निवासी नावां, हनुमान माली निवासी मथानिया और हारून कायमखानी नावां को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रहीं है।

हिस्ट्रीशीटर और नमक व्यापारी जयपाल पूनिया की हत्या के मामले की जांच के लिए अब एसआईटी गठित की गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। इस मामले में परिजनों ने नावां विधायक को भी मामले में आरोपी बताया था। कल उनके भाई को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में महेंद्र चौधरी की क्या भूमिका इस मामले में रही है। इसकी जांच की भी संभावना जताई जा रही है। मामले को लेकर नागौर पुलिस की तरफ से आज खुलासा किया जाएगा।
