Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा के MBS अस्पताल में लापरवाहीं की हद, न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में भर्ती पैरेलाइज्ड महिला के आंख को चूहों ने कुतरा

 
Rajasthan Breaking News: कोटा के MBS अस्पताल में लापरवाहीं की हद, न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में भर्ती पैरेलाइज्ड महिला के आंख को चूहों ने कुतरा

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा जिले के एमबीएस हॉस्पिटल से बेहद डराने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। यहां स्ट्रोक यूनिट में ग्लूनबेरी सिंड्रोम की मरीज रुपमति की आंख चूहे ने कुतर डालने का मामला सामने आया है। इस बारे में जब मीडिया खबर प्रसारित हुई तो अस्पताल प्रबंधन एक्शन में आया है। अब अस्पताल उपाधीक्षक डॉ समीर टंडन ने जांच बैठायी है। उपाधीक्षक डॉ. समीर टंडन ने कहा कि यह अस्पताल की प्रतिष्ठा के प्रतिकूल है। जांच के बाद 7 दिन में जिम्मेदारी तय करेंगे।

हिस्ट्रीशीटर जयपाल मामले में 72 घंटों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने अभी ​तक नहीं ली डेड बॉडी

01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोटा जिले की रहने वाली रूपवती बीते कुछ दिनों से एमबीएस अस्पताल के न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में भर्ती है। उसका पूरा शरीर पैरेलाइज है। वो शरीर का कोई हिस्सा हिला नहीं सकती और साथ ही बोल भी नहीं सकती है। अस्पताल में उसकी दाईं आंख की पलकों को चूहों के द्वारा कुतरने का मामला सामने आया है। जब जानकारी मिलने पर महिला के पति ने देखा तो आंखों में से खून टपक रहा था और उसने इस संबंध में चिकित्सकों से बात की। जिस पर चिकित्सकों ने नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों को कंसल्ट किया और उपचार की बात कही। साथ ही कहा कि अगर जरूरत होगी तो आंख की सर्जरी भी करवा दी जाएगी।

10 लाख रूपए में बिका पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर, गिरफ्तार परीक्षार्थी ने किया खुलासा

01

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने की पूरी कोशिश में है। उनका कहना है कि चूहे ने मरीज को काटा है या नहीं इस मामले की जांच करवा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि इसमें अस्पताल प्रबंधन की गलती है या किसी और इसकी भी पड़ताल होगी। मरीज के परिजन को भी आईसीयू में एंट्री रहती है। ऐसे में जब वे वहां पर मौजूद थे, तब उनकी भी जिम्मेदारी थी। हम ये नहीं कह सकते कि हमारी गलती इसमें नहीं है। इस संबंध में वॉर्ड इंचार्ज और प्रभारियों से भी रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी लापरवाही सामने आती है, तो जांच हो जाएगी और उनको संस्पेड किया जायेंगा।