Rajasthan Breaking News: 10 लाख रूपए में बिका पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर, गिरफ्तार परीक्षार्थी ने किया खुलासा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 14 मई को दूसरी पारी का पेपर लीक होने से पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई है। इस बीच जयपुर में सोढ़ाला इलाके में स्थित एक परीक्षा केंद्र पर नकल करने के इरादे से आए एक ऐसे परीक्षार्थी को रंगे हाथ पकड़ा गया है। जिसने इस परीक्षा के पेपर को 10 लाख रूपए में खरीदने के बाद सॉल्व कर पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र से जुड़े 142 प्रश्नों के उत्तरों की पर्चियां बना कर सेंटर पर पहुंचा। लेकिन तलाशी के दौरान पकड़ा गया।

जयपुर में सोढ़ाला इलाके में स्थित एक परीक्षा केंद्र पर नकल करने के इरादे से आए एक ऐसे परीक्षार्थी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, जिसके पास एक कागज की पर्ची बरामद हुई। जिसमें पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र से जुड़े 142 प्रश्नों के उत्तर लिखे होना सामने आया है। इसके बाद सोढ़ाला थाना पुलिस ने परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ परीक्षा केंद्र के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने केस दर्ज करवाया है। वह आरएसी में कमांडेंट है। पूछताछ में सामने आया है कि 10 लाख रुपये में उसके ताऊ के बेटे ने यह पेपर मंगवाया था। परीक्षा शुरु होने से पहले पकड़े गए युवक के दो मोबाइल फोन में प्रश्न पत्र भेजे गए थे।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सोढ़ाला थाना पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी संदीप यादव नामक हरियाणा का रहने वाला एक युवक है। वह 16 मई को सुबह 9 बजे आरएसी में भर्ती की परीक्षा देने आया था। वह सोढ़ाला इलाके में कुमावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा है। वहां परीक्षा केंद्र पर मुख्य गेट पर चेकिंग के दौरान बेल्ट के नीचे एक कागज की पर्ची नजर आई है। जिसको संदीप ने बेल्ट के नीचे चिपका कर छिपा रखा था।

पूछताछ में संदीप यादव ने खुलासा किया उसके बैग में रखे दो मोबाइल फोन में परीक्षा शुरु होने से पहले सुबह 7 बजकर 27 मिनट और 7 बजकर 54 मिनट पर प्रश्न पत्र भेजे गए थे। प्रश्न पत्र भेजने वाले लड़कों को उसके ताऊ का लड़का जानता है। परीक्षा से पहले पुलिस भर्ती का पेपर भेजने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा किया गया था। ताऊ के लड़के ने ही संदीप से उसका परमिशन लैटर सोशल मीडिया पर मंगवाया था। इसके बाद परीक्षा से पहले यह प्रश्नपत्र उसके व्हाट्सएप मैसेज पर भेजे गए, लेकिन समय कम होने से संदीप यादव ने प्रश्न पत्र के उत्तरों को एक पर्ची पर लिख लिया और बेल्ट के नीचे दबाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया। फिलहाल संदीप यादव से पूछताछ की जा रही है। जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
