Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बूंदी में ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच को एसीबी ने किया ट्रैप, पट्टा बनाने के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: बूंदी में ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच को एसीबी ने किया ट्रैप, पट्टा बनाने के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बूंदी न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बूंदी जिले से सामने आई है कोटा जिले में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। कोटा एसीबी की टीम ने आज ट्रैप करवाई करते हुए बूंदी जिले के नैनवां तहसील के डोकून पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बैरागी व सरपंच पति अर्जुन लाल चौपदार को 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने उक्त रिश्वत की राशि परिवादी से मकान का पट्टा बनाने की एवज में ली है। फिलहाल एसीबी की जाँच जारी है। 

सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पीएनबी ब्रांच का मैनेजर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

01

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि बूंदी जिले के नैनवां तहसील के देवरिया गांव निवासी परिवादी रमेश मीणा ने दिनांक 15 सितम्बर को एक लिखित रिपोर्ट भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इन्टेलिजेंस कोटा में दी थी। इसमें बताया था कि उसने उसके मकान का पट्टा बनवाने के लिए फाइन बनाकर ग्राम पंचायत डोकून के सचिव राजेन्द्र बैरागी को शिविर में दी थी। सचिव राजेन्द्र बैरागी ने उससे पट्टा बनाने की एवज में तीन बार में 13 हजार 500 रुपए रिश्वत ली। उसके बाद भी पट्टा नहीं बनाया। पंचायत की सरपंच सुगना बाई है, लेकिन संरपच का सारा काम उसका पति अर्जुन चौपदार करता है। इसलिए वह पट्टे के लिए अर्जुन चौपदार से मिला। उसने मकान का पट्टा बनवाने की एवज में 7 हजार रुपए मांगे। उसने 7 हजार रुपए उसे दे दिए। रुपये लेने के बाद अर्जुन चौपदार ने कहा कि तेरा पट्टा दो चार दिन बाद सेकेट्री से ले लेना। लेकिन उसके बाद अर्जुन ने कहा कि और रुपए सेकेट्री राजेन्द्र प्रसाद बैरागी के मार्फत लेगा। सचिव राजेन्द्र बैरागी व सरपंच पति अर्जुन चौपदार उससे अब तक 20 हजार 500 रुपए ले चुके तथा 10 हजार रुपए सेकेट्री स्वयं व सरपंच पति अर्जुन चौपदार के लिए और मांग रहा है।

चित्तौडगढ़ में 11 साल की बेटी के साथ महिला ने लगाई नदी में छलांग, दो नाविकों ने बचाई जान

01

इस रिपोर्ट पर एसीबी कोटा इंटेलिजेंस की टीम ने 17 सितम्बर को शिकायत का सत्यापन करवाया। इसमें सचिव राजेन्द्र बैरागी द्वारा स्वयं व सरपंच पति के लिए रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। इस पर एसीबी कोटा इंटेलिजेंस कोटा की पुलिस निरीक्षक चन्द्रकंवर, एसीबी कोटा स्पेशल यूनिट के पुलिस निरीक्षक रमेशचंद आर्य मय टीम ने बुधवार को ट्रेप कार्यवाही की। टीम ने सरपंच पति अर्जुन सचिव राजेन्द्र बैरागी व सरपंच पति अर्जुन चौपदार के भाई की मेडिकल की दुकान पर परिवादी से 5000 रुपए रिश्वत राशि लेते को गिरफ्तार कर लिया है।