Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हिस्ट्रीशीटर जयपाल की मौत पर बाजार बंद, नावा विधायक महेंद्र चौधरी सहित 8 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 
Rajasthan Breaking News: हिस्ट्रीशीटर जयपाल की मौत पर बाजार बंद, नावा विधायक महेंद्र चौधरी सहित 8 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर नागौर जिले से सामने आ रहीं है। जहां कल हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जयपाल की हत्या मामले में मृतक की पत्नी सरिता की ओर से नावा थाने में हत्या मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक नावां विधायक महेंद्र चौधरी और उनके भाई मोती सिंह चौधरी के कहने पर गुढ़ा साल्ट सरपंच वीरेंद्र सैनी और उनके पिता मूलचंद सैनी ने दो अन्य नकाबपोश लोगों के साथ मिलकर जयपाल पूनिया पर फायरिंग कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और बस की भिडंत में 4 लोगों की मौत और 12 से अधिक हुए घायल


रिपोर्ट के मुताबिक जयपाल पूनिया नमक झील क्षेत्र में अवैध बोरिंग, अतिक्रमण और अन्य गैरकानूनी कामों का विरोध करते थे। इसी के चलते विधायक महेंद्र चौधरी और उनके भाई मोती चौधरी, जयपाल पूनिया की खिलाफत में थे। इसी तरह गुढ़ा साल्ट सरपंच वीरेंद्र सैनी और उनके पिता मूलचंद सैनी भी उनके विरोध में थे रिपोर्ट के आधार पर नावां पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 बी,147, 302, 325 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और मोबाइल टावर, काल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लेकर मामले को सुलझाने में जुट गई है।

नागौर जिले में दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर फायरिंग, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

01

आज जयपाल पूनिया की डेड बॉडी नावां पहुंची है। पूर्व सांसद सीआर चौधरी पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी पूर्व विधायक हरीश कुमावत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नावा का मार्केट बंद कराया गया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग धरने पर भी बैठे हैं। मामले की जांच नावा थाना अधिकारी धर्मेश दायमा कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व भाजपा शासन में जयपाल पूनिया भाजपा के मंडल अध्यक्ष और किसान मोर्चा अध्यक्ष के पदों पर रहा था। बाद में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हुए उनसे नावा थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया गया था।