Rajasthan Breaking News: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और बस की भिडंत में 4 लोगों की मौत और 12 से अधिक हुए घायल
राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजसमंद जिले में भीषण सड़क हादसा नजर आया है। राजसमंद में तेज रफ्तार बस, आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी जिससे इस हादसे में बस सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दुर्घटना में 12 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए है। जिनका इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अजमेर जिले में मासूम बच्चे की हत्या का मामला, मां ने सास और देवरानी पर लगाया हत्या का आरोप

हादसे की जानकारी मिलने पर राजसमंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया है कि यह हादसा गोमती-केवला के बीच हुआ है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को रेस्क्यू किया कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि यह हसदसा ट्रेलर चालक के अचानक ब्रेक लगाने के चलते पीछे चल रही बस के टकराने से हुआ है।

सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सो रहे लोगों को बाहर निकाला गया। क्रेन की मदद से बस को तोड़कर लोगों को कैबिन फंसे मृत शवों को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने इस हादसे में मारे गए लोगों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। अभी पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है और परिजनों की मौजूदगी में इनका पोस्टमार्टम किया जायेंगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
