Rajasthan Breaking News: नागौर जिले में दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर फायरिंग, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान के नागौर जिले के नावां शहर में दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर फायरिंग की गई है। फायरिंग में जयपाल पूनिया जख्मी हो गए है। जयपाल पूनिया को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया गया है। जहां पर जयपुर लाते वक्त जयपाल पूनिया ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नागौर जिले के नावा में नमक व्यापारी जयपाल पूनिया के पेट और सीने में हमलावरों ने मारी गोली, गंभीर हालत में किया जयपुर रैफर।@ashokgehlot51 @Mahendranawa @RajPoliceHelp @NagaurPolice @8PMnoCM pic.twitter.com/gGaHBMu21y
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_aajtak) May 14, 2022
जानकारी के मुताबिक नावां शहर में हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर फायरिंग की गई है। विद्युत विभाग के पास बोलेरो सवार नकाबपोशों ने फायरिंग की है। अब तक मिली पुलिस की जानकारी के अनुसार हमलावर बिना नम्बर की बोलेरो में सवार होकर आया थे। हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया के सीने और पेट में गोली मारी है। फायरिंग में जयपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जयपाल पूनिया को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां इलाज के दौरान हिस्ट्रीशीटर पूनिया की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया है कि जब हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हुए है। घायलावस्था में पूनिया को जयपुर रैफर किया है। जयपुर आते समय रास्ते में पूनिया ने दम तोड़ दिया है। एडि.एसपी, डिप्टी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है। एफएसएल टीम के आने पर साक्ष्य जुटाए जाएंगे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
