Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर जिले में दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर फायरिंग, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

 
Rajasthan Breaking News: नागौर जिले में दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर फायरिंग, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान के नागौर जिले के नावां शहर में दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर फायरिंग की गई है। फायरिंग में जयपाल पूनिया जख्मी हो गए है। जयपाल पूनिया को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया गया है। जहां पर जयपुर लाते वक्त जयपाल पूनिया ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जोधपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए मंत्री शाले मोहम्मद, गनीमत से बचे लेकिन गनमैन और ड्राइवर हुए चोटील


जानकारी के मु​ताबिक नावां शहर में हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर फायरिंग की गई है। विद्युत विभाग के पास बोलेरो सवार नकाबपोशों ने फायरिंग की है। अब तक मिली पुलिस की जानकारी के अनुसार हमलावर बिना नम्बर की बोलेरो में सवार होकर आया थे। हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया के सीने और पेट में गोली मारी है। फा​यरिंग में जयपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जयपाल पूनिया को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां इलाज के दौरान हिस्ट्रीशीटर पूनिया की मौत हो गई है।

उदयपुर में जारी चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को झटका, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी

02

पुलिस ने बताया है कि जब हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हुए है। घायलावस्था में पूनिया को जयपुर रैफर किया है। जयपुर आते समय रास्ते में पूनिया ने दम तोड़ दिया है। एडि.एसपी, डिप्टी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है। एफएसएल टीम के आने पर साक्ष्य जुटाए जाएंगे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।