Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हिस्ट्रीशीटर जयपाल मामले में 72 घंटों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने अभी ​तक नहीं ली डेड बॉडी

 
Rajasthan Breaking News: हिस्ट्रीशीटर जयपाल मामले में 72 घंटों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने अभी ​तक नहीं ली डेड बॉडी

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया मामले में बड़ा अपडेट बता रहे है कि घटना के 72 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है लेकिन पुलिस इसके लिए परिजनों को ही दोषी मान रही है। मामले में पहली बार मीडिया से रूबरू हुए नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने कहा कि हमने परिजनों से बार बार समझाईस करने की कोशिश की है लेकिन वे अनुसंधान में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जो भी वैधानिक प्रक्रियाएं हैं वो पूरी हुए बिना पुलिस काम कैसे करेगी। जोशी ने कहा है कि परिजनों को हमने नोटिस के जरिए और समझाईस के जरिए भी कहा है कि हमारा सहयोग करे और बॉडी का पोस्टमार्टम करवाए लेकिन परिजन अभी तैयार नहीं है।

अलवर में बंदूक के दम पर महिला को बंधक बनाकर 7 लाख की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

01

नागौर जिला एसपी राममूर्ति जोशी ने कहा कि चिकित्सकों ने अभी सूचना दी है कि बॉडी डिकम्पोज होना शुरू हो गई है। ऐसे में वहां अन्य मरीजों और चिकित्साकर्मियों में संक्रमण फैल सकता है और ऐसे में अगर परिजन नहीं मानते हैं तो कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है। हम अन्य विकल्पों पर भी विचार करेंगे। एसपी राममूर्ति जोशी के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं होते हैं तो पुलिस खुद बॉडी का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई कर सकती है। 

धौलपुर में विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला, बांड़ी विधायक मलिंगा को हाईकोर्ट से मिली जमानत

01

वहीं, दूसरी तरफ नागौर जिले के नावां उपखण्ड मुख्यालय पर 14 मई को दिनदहाड़े नमक व्यापारी और हिस्ट्रीशीटर रहे जयपाल पूनिया की गोली मारकर हत्या के मामले में सियासत लगातार गर्माती जा रही है। एक तरफ जहां धरना प्रदर्शन और विरोध लगातार जारी है। वहीं, भाजपा और रालोपा के नेता लगातार सरकार पर इस मामले को लेकर हमलावर बने हुए हैं। मृतक की पत्नी द्वारा नावां विधायक और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी सहित अन्य 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज करवाने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर सियासत भी लगातार गरमा रही है।