Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर में बंदूक के दम पर महिला को बंधक बनाकर 7 लाख की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: अलवर में बंदूक के दम पर महिला को बंधक बनाकर 7 लाख की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अलवर के बानसूर के गांव गुजरावाली में बदमाशों ने महिला कनपटी पर बंदूक लगाकर महिला को बंधक बनाया और घर से 6-7 लाख रुपये के गहनों और नकदी लूट कर फरार हो गए है। घटना की जानकारी मिलने पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया है कि बानसूर के गांव गुजरावाली में तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर बंदूक की नोक पर महिला को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। महिला को बंधक बनाकर घर में रखे लाखों रुपए के सोना चांदी के जेवरात बदमाश लूट कर फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रहीे है।

प्रदेश में गेहूं की कीमतों में आ रहा उछाल, आने वाले कुछ महीनों में खाने—पीने की चीजें हो सकती महंगी

01

पीड़ित महिला शर्मिला देवी ने बताया बीती रात्रि को तीन बदमाश आए और उन्होंने बंदूक की नोक पर महिला की कनपटी पर बंदूक लगाकर महिला के साथ मारपीट की तथा उसे बंधक बनाकर घर से करीब 6-7 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सूचना पर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी ली है। वहीं, कमरे में दो संदूक के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर-उधर फैला हुआ था‌। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक से अभ्यर्थी नाराज, एसओजी टीम ने कार्रवाई कर ASI समेत 8 को पकड़ा

01

पुलिस ने बताया है कि बीती रात्रि को महिला जब अपने बच्चे के साथ बाहर सो रही थी उसी देर रात तीन नकाबपोश बदमाश आए और महिला को बंधक बनाकर घर में से लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा। इस मौके पर बानसूर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव सहित सरपंच मौजूद रहे है।