Rajasthan Breaking News : नागौर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बांगड अस्पताल का पीएमओ 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
नागौर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दे कि नागौर एसीबी की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजकीय बांगड़ अस्पताल के पीएमओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। नागौर एसीबी की निरीक्षक सुशीला बिश्नोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। आरोपी ने परिवादी से 5 हजार रिश्वत की मांग की थी और आरोपी ने रिश्वत की यह राशि ऑपरेशन व छुट्टी दिलाने की एवज में मांगी थी।
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जाँच जायज , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
नागौर एसीबी निरीक्षक सुशीला बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में परिवादी महेश बिजारणिया ने शिकायत की थी। परिवादी ने अपनी शिकायत में यह बताया कि उसके मामा तुलसाराम का अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने और छुट्टी दिलाने की एवज में पीएमओ इंद्रराम रणवां ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। परिवादी की शिकायत के बाद नागौर एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन कराया। नागौर एसीबी के सत्यापन में इस बात की पुष्टि हो गई कि पीएमओ रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसके बाद नागौर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।
सत्यापन के बाद एसीबी की निरीक्षक सुशीला बिश्नोई के नेतृत्व में आज नागौर एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है। नागौर एसीबी टीम ने आज डीडवाना अस्पताल के पीएमओ को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिय। जिसके बाद एसीबी की टीम रिश्वतखोर पीएमओ को डीडवाना थाने ले गई है। जहां आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके घर व कार्यालय पर सर्च अभियान चलाया गया है।