Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : बीकानेर में मानसून की बारिश बनी आफत, भारी बारिश के चलते मकान की छत गिरने से दम्पति सहित बच्चे की हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News : बीकानेर में मानसून की बारिश बनी आफत, भारी बारिश के चलते मकान की छत गिरने से दम्पति सहित बच्चे की हुई मौत

बीकानेर न्यूज़ डेस्क।  राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर जिले में लगातार हो रही बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।  बीकानेर के  खाजूवाला में बुधवार देर रात बारिश ने एक हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया है।  तेज बरसात की वजह से कच्चे मकान की छत गिर गई।  जिसके नीचे दबने से पति, पत्नी और 13 साल के बेटे की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और इसकी जानकारी ली है। 

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जाँच जायज और अब सच सबके सामने आने वाला है- बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ

01

भारी बारिश के चलते यह हादसा खाजूवाला तहसील के दंतौर गांव में घटित हुआ  है।  यहां बुधवार को 2 घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई है।  जिससे 25 बीएलडी  ग्राम पंचायत 17 केएचएम  खाजूवाला का एक मकान ढह गया।  हादसे में 40 साल के महावीर कुम्हार, 38 साल की पत्नी सावित्री और 13 साल के बेटे योगेश की मौत हो गई। यह  मकान खेत में बना था और लगातर हो रही बारिश से इसकी छत भरभरा कर गिर गई। 

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जाँच जायज , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

इस  हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।  जिसके बाद दंतौर थानाधिकारी हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया।  पुलिस ने तीनो शवों का पोस्टमार्टम  करवाकर परिजनों को सौप दिए है।  इस घटना पर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी अफसोस जताया है और परिवार की आर्थिक मदद करने का आशवासन  दिया है। बता दे की सीएम गहलोत ने भारी बारिश की घटना का शिकार होने वाले लोगो को सरकारी मदद देने की घोषणा की है।