Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जाँच जायज , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जाँच जायज , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में-----

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जाँच जायज और अब सच सबके सामने आने वाला है- बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि ईडी के खिलाफ धरने ने दिए जा रहे हैं।  दिल्ली में ईडी के दफ्तर के बाहर ड्रामा किया जा रहा है।  आज सीएम गहलोत ने ईडी के खिलाफ बयान जारी किया है।  जिसमें उन्होंने ईडी की जांच पर सवाल खड़े किए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि न्यायालय के आदेश पर ईडी जांच कर रही है और कोर्ट का जो फैसला आया है, वह कांग्रेस को आइना दिखा रहा है। 


रींगस नगर पालिका अध्यक्ष अयोग्य घोषित, कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अशोक कुमावत को पद से हटाने के दिए आदेश

सीकर जिले की रींगस के वर्तमान पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत को अयोग्य करार दिया गया है।  मामले के अनुसार हरिशंकर निठारवाल ने मामले में न्यायालय की शरण लेते हुए वाद दायर किया था और इसमें बतया गया कि अशोक कुमार कुमावत के दो पत्नियों से तीन जीवित संतान है और इसी आधार पर कोर्ट ने वर्तमान पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत को अयोग्य करार दिया है।  एडवोकेट भगीरथ सिंह ने बताया कि न्यायालय ने वर्तमान पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत को अयोग्य करार देते निलंबन के आदेश जारी किया है। 

जल्दी जारी होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का परिणाम, इस प्रकार देखे अपना रिजल्ट

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाने वाला  हैं। आप अपना रिजल्ट  इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर देख सकते  है।  बता दे कि सबसे पहले लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी होगी, जिसके बाद पीएसटी और पीईटी के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। इस भर्ती के लिए 18 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और सिर्फ 4388 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।


प्रदेश में जोधपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी, लोगो के लिए मानसून की बारिश बनी आफत

इस बार मानसून ने पूरे प्रदेश में जमकर बारिश की है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात नजर आए है और इससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। राजस्थान में बारिश के कारण जोधपुर और कोटा में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 24 घंटों में अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।  


भिवाड़ी में आग का तांडव,  अब तक नहीं बुझी हेवल्स कम्पनी में लगी आग

हेवल्स कंपनी में लगी आग पर 10 घण्टे बाद भी काबू नही पाया जा सका है।  बता दे कि  बुधवार रात अज्ञात कारणों से कंपनी में आग लग गई थी और एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। जिला कलेक्टर व  भिवाड़ी एसपी रात को ही घटना स्थल पर पहुंचे थे। फिलहाल प्रशासन आग बुझाने में जुटा हुआ है। 


राजस्थान में समारोह में खाना परोसने पर बड़ा संकट, प्लास्टिक कोटेड पत्तल दोने बैन...विकल्प भी 10 गुना महंगा

राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 14 जुलाई को एक ऑर्डर निकालते हुए प्लास्टिक कोटेड पेपर इंडस्ट्री से जुड़े सभी प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया है।  ऐसे में इनके दायरे में प्लास्टिक कोटेड कागज से बनने वाले दोना पत्तल भी आ गए हैं।  जिससे  अब आम आदमी को किसी भी कार्यक्रम में लोगों को भोजन परोसने में समस्या आ सकती है।  वहीं इसके विकल्प के तौर पर अन्य का इस्तेमाल 10 गुना महंगा साबित हो  रहा है। 

करौली जिले  मां की खुशियां बदली मातम में, इलाज के दौरान पांचों बच्चों की हुई मौत

राजस्थान के करौली में निजी अस्पताल भारत हॉस्पिटल में सोमवार को शादी के 7 साल बाद एक प्रसूता ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया था, जो अजूबे से कम नहीं था।  बच्चों के जन्म के बाद घर-परिवार में खुशी का माहौल था।  वहीं, चिकित्सक भी एक साथ 5 बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी कराने के बाद अचंभित थे।  लेकिन यह खुशियां चंद घंटों में ही गम के माहौल में तब्दील हो गईं।  क्योंकि प्रीमेच्योर होने की वजह से पांचों बच्चों की मौत हो गई।  बच्चों की मौत के बाद प्रसूता के घर पर मातम छा गया है और बच्चो कि माँ का रो-रो  कर हाल बुरा है। 


नामांतरण खुलवाने के लिए परिजनों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर, राजस्व विभाग ने तैयार किया ये सिस्टम

आम आदमी की मौत होने के बाद परिजनों को नामांतरण खुलवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।  प्रदेश की गहलोत सरकार ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिससे किसान का डेथ सर्टिफिकेट जारी होने के साथ ही 30 दिन के भीतर स्वतः ही नामांतरण खुल जाएगा।  राजस्व विभाग ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसका लाभ प्रदेश कि जनता को जल्दी मिलने वाला है। 


खाजूवाला के दंतौर में तेज बारिश से  मकान की गिरी छत, पति संग पत्नी और बच्चे की गई जान

 बीकानेर जिले में लगातार हो रही बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।  बीकानेर के  खाजूवाला में बुधवार देर रात बारिश ने एक हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया। तेज बरसात की वजह से कच्चे मकान की छत गिर गई।  जिसके नीचे दबने से पति, पत्नी और 13 साल के बेटे की मौत हो गई।  प्रशासन ने मामले की जानकारी ली है और जल्द ही सरकारी सहायता दिलाई जाएँगी। 

अवैध खनन के खिलाफ जयपुर पुलिस की कार्रवाई, 28 माफिया गिरफ्तार और 111 वाहन किये गए जब्त

राजस्थान पुलिस अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।  इस प्रदेश व्यापी अभियान में पुलिस ने 70 मुकदमे दर्ज कर 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  अभियान के तहत पुलिस ने अबतक 2026 टन चंबल बजरी, 4 टन पत्थर सहित 111 वाहन जब्त किए हैं।  एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पुलिस अवैध खनन के खिलाफ 22 जुलाई से प्रदेश व्यापी अभियान चला रही है और इसी के तहत पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।