Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर जिले में सवारी गाड़ी और ट्रक की भीषण भिडंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत और एक दर्जन से ज्यादा घायल

 
Rajasthan Breaking News: नागौर जिले में सवारी गाड़ी और ट्रक की भीषण भिडंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत और एक दर्जन से ज्यादा घायल

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर नागौर जिले से सामने आ रहीं है। नागौर जिले के लाडनूं हाईवे पर बुरड़ी गांव के पास गुरुवार देर रात एक  भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां ट्रक और क्रूजर गाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह हादसा लाडनूं हाईवे पर बुरड़ी गांव के पास हुआ है। इस हादसे की सूचना पर सुरपालिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थीनीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही मृतक के शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। 

जल्द राजस्थान बनेंगा नशा मुक्त प्रदेश, सीएम गहलोत ने किया एंटी नारकोटिक्स यूनिट का गठन

01


पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक  क्रूजर गाड़ी में सवार सभी रामदेवरा में दर्शन के बाद वापस सीकर जिले के रिंगस के पास आमावास गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बुरड़ी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में मरने वाले सभी सीकर के हैं। सीकर जिले के रिंगस क्षेत्र आमावास गांव निवासी फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, रूकमा और 7 वर्षीय हेमराज की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं हादसे में क्रूजर में सवार विष्णुदत्त, सुआलाल, कन्हैयालाल, राजेश, रामावत्तार, रविंद्र, संजना देवी, शंकरलाल, योगना, चौथी देवी, रविंद्र और एक अन्य घायल हो गए है। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आएंगे, तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का करेंगे शिलान्यास

01

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से इस घटना में घायल हुए लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने इस हादसे में मरे गए लोगो के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। आज परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।