Aapka Rajasthan

Police Action: कोटा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 थानों की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 73 बदमाश किए गिरफ्तार

 
Police Action: कोटा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 थानों की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 73 बदमाश किए गिरफ्तार

कोटा न्यूज डेस्क। प्रदेशभर में अपराधियों की धर पकड के लिए चलाए जा रहें आपरेशन वज्र के तहत बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। इसी के चलते कोटा जिले में तीन थानों  की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक दिन 73 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। रामगंज मंडी सर्किल के मोड़क, चेचट और रामगंज मंडी थाने की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया। पहली बार पुलिस की 11 टीमों ने एक ही दिन में 73 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटा रेंज आईजी के निर्देश पर प्रत्येक थाना स्तर पर सक्रिय प्रवृति के अपराधी सहित थाना हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर पर हुई है। जिससे अब बदमाशों ने भी पुलिस का खौफ दिखने लगा है।

जोधपुर में हिंदु पाक विस्थापितों के घर तोड़ने पर बीजेपी हमलावर, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01


कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया की मंगलवार को रामगंज मंडी एसएचओ मनोज कुमार,मोड़क एसएचओ राजेंद्र प्रसाद मीना और चेचट एसएचओ बन्नालाल चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में अपराधिक प्रवृति के सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें रामगंज मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस की 4 टीमों ने 22 अपराधियों, मोड़क थाना क्षेत्र में पुलिस की 3 टीमों ने 30 अपराधी और चेचट थाना क्षेत्र में दो पुलिस टीमों ने 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने थाना हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर सहित सक्रिय अपराधियों ने अलग-अलग जगह दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

सूडान में फंसे भारतीयों के लिए ऑपरेशन कावेरी बना मददगार, कई भारतीयों के साथ 40 राजस्थानियों की हुई वतन वापसी

01

डिप्टी कैलाश जिंदल ने बताया की सर्किल के तीन थाने में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान में 73 अपराधियों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 50 आदतन अपराधी और 23 वारंटी बदमाश गिरफ्तार हुए है। सर्किल के रामगंज मंडी से 15 आदतन अपराधी, 7 वारंटी, मोड़क में 11 वारंटी, 19 आदतन अपराधी और चेचट थाने में 16 आदतन अपराधी, 5 वारंटी अपराधियों को कार्रवाई हुई है।