Aapka Rajasthan

Kota suicide case: कोटा कोचिंग छात्रा के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, दुष्कर्म के चलते गई युवती की जान

 
Kota suicide case: कोटा कोचिंग छात्रा के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, दुष्कर्म के चलते गई युवती की जान

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा जिले में 17 साल की लड़की के 10 मंजिल से कूद कर सुसाइड करने के मामले में नया मोड़ आया है। लड़की के पिता और भाई ने एक युवक पर लड़की से रेप करने का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि आरोपी ने जब रेप किया और उसके बाद पीड़ित लड़की ने जब आरोपी की मां से इसकी शिकायत की तो मां ने भी लड़की को धमकाया और वहां से भगा दिया। इसी कारण उनकी बेटी ने दसवीं मंजिल से नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया। कोटा जिले की कुन्हाड़ी थाना पुलिस इस पूरे घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

राजस्थान में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 14 फरवरी से आमजन कर सकेंगे इस पर ड्राइव

01

पुलिस ने बताया कि मृतका नीट की तैयारी कर रही थी। वह 10 मंजिला अपार्टमेंट के 7 वें माले में किराए से रह रही थी। उसकी बहन भी उसके साथ वहीं रहकर परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। 7 फरवरी को एक युवक ने उसके साथ रेप किया। वह उसे अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल पर ले गया और वहां ले जाकर उसके साथ संबंध बनाए। 7 फरवरी की रात को हुए इस घटनाक्रम के बाद 8 फरवरी को देर शाम आरोपी युवक अपनी मां के साथ फिर से अपार्टमेंट में आया और लड़की एवं उसके बहन को धमकाया कि किसी को भी बताया तो वे लोग उसे जान से मार देंगे। मां और बेटे के जाने के बाद पीड़िता ने अपनी डायरी में अपने माता-पिता के लिए गुड बाय का मैसेज लिखा और उसके बाद 10वे माले से कूदकर अपनी जान दे दी।

राजस्थान सरकार पर आम आदमी पार्टी ने लगाया आरोप, राजस्थान बजट को दिल्ली सरकार का बताया नकल

01

अब तक पुलिस को यह सुसाइड लग रहा था, लेकिन पुलिस ने अब इस मामले में पोक्सो एक्ट समेत अन्य कई धाराएं जोड़ दी है। मृतका के भाई ने पिता के साथ पहुंचकर पुलिस केस करवाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।