Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: राजस्थान सरकार पर आम आदमी पार्टी ने लगाया आरोप, राजस्थान बजट को दिल्ली सरकार का बताया नकल

 
Rajasthan Politics News: राजस्थान सरकार पर आम आदमी पार्टी ने लगाया आरोप, राजस्थान बजट को दिल्ली सरकार का बताया नकल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इस चुनावी साल में 10 फरवरी को गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है। इस चुनावी साल में बजट में की गई घोषणा को लेकर आम आदमी पार्टी ने गहलोत पर नकल का आरोप लगाया है। राजस्थान सरकार के बजट पर आम आदमी पार्टी के योगेन्द्र गुप्ता मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर नकल करने के आरोप लगाते हुए बजट को दिल्ली सरकार के बजट की नकल बताया है।

राजस्थान में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 14 फरवरी से आमजन कर सकेंगे इस पर ड्राइव

01

आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में दिल्ली की तर्ज़ पर बिजली के बिल में 100 यूनिट फ्री करने की बात कही और यह भी कहा है कि 300 यूनिट तक 2028 तक ले कर जाना चाहते हैं, यानि कि मुख्यमंत्री गहलोत चाहते हैं कि प्रदेश की जनता उनको पहले 2023 में चुनाव में जिताने का काम करे फिर मुख्यमंत्री गहलोत 300 यूनिट फ्री करेंगे क्यों? मुख्यमंत्री गहलोत को अगर नकल करनी थी आम आदमी पार्टी के दिल्ली बजट की तो दिल्ली में 300 यूनिट फ्री है इसलिए तुरंत ही 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट करें, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। दूसरी बात मुख्यमंत्री गहलोत ने महिलाओं के लिए बस यात्रा को 30 फीसदी से 50 फीसदी छूट दी है, परंतु दिल्ली में 100 फीसदी छूट है और पहले राजस्थान की बस व्यवस्था को इस लायक तो बनाए की उसमें सफर हो सके। राजस्थान में बस सेवा है कहां जो लाभ मिलेगा, कांग्रेस के ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पिछले कई सालों से बस की संख्या बढ़ाने की बात कर रहे हैं परंतु आज तक तो संख्या बड़ी नहीं सिर्फ 1000 बस और लाने की बात से महिलाओं को सुविधा नहीं मिल सकती है।

राजस्थान बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया बने राज्यपाल, असम राज्य में मिली नियुक्ति

01

स्कूल के लिए हुई घोषणा पर भी आम आदमी पार्टी ने कहा कि राजस्थान में स्कूल की स्थिति किसी से छिपी नहीं है, ना अंग्रेजी के टीचर हैं और न ही कोई भवन तो फिर कैसे पूरा होगा ये सब। इस बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने सिर्फ काग़ज़ खाना पूर्ति की है, क्योंकि मुख्यमंत्री गहलोत खुद इस बात को मानते हैं और कह चुके हैं कि गुजरात में कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण आम आदमी पार्टी थी और जब आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपने पैर पसार रही है तो मुख्यमंत्री गहलोत ने उनके दिल्ली मॉडल की कॉपी कर राजस्थान में प्रस्तुत कर दी। अगर कॉपी ही करनी थी तो पूरी तो करते और ठीक से करते। आम आदमी पार्टी प्रभारी बोले कि जिस मुख्यमंत्री के अधिकारी उनको बजट के सही काग़ज़ नहीं दे सके वो योजनाओं को पूरा क्या करेंगे। यह सिर्फ दिखावा है मुख्यमंत्री गहलोत जानते हैं कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में आ चुकी है। आम आदमी पार्टी राजस्थान में बड़ा काम करेगी और जनता को राहत देगी।