Delhi Mumbai Expressway: राजस्थान में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 14 फरवरी से आमजन कर सकेंगे इस पर ड्राइव
जयपुर न्यूज डेस्क। देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौसा जिले के दौरे पर आ रहें है।चुनावी राज्य में ये उनका दूसरा दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी भीलवाड़ा जिले के दौरे पर आ चुके है। आज पीएम मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेंगे। 1,386 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद दिल्ली से जयपुर का सफर मात्र 3 घंटे में तय किया जा सकेगा। इसके साथ ही दिल्ली से मुंबई की दूरी 24 घंटे से 12 घंटे रह जाएगी। इसे मंगलवार 14 फरवरी को आमजन के यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव से पहले फिर पीएम मोदी का आज राजस्थान दौरा, दौसा में बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रदेश को बड़े हाईवे की सौगात देने के लिए कल 12 फरवरी को मा० प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी धनावढ़ (दौसा) की धरती पर पधार रहे हैं, प्रदेश का प्रत्येक जन प्रधानमंत्री जी का ऐतिहासिक अभिवादन करने के लिए आतुर है; आज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर आगमन की तैयारियों का अवलोकन किया। pic.twitter.com/nCQ6vTBHkl
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 11, 2023
राजस्थान बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया बने राज्यपाल, असम राज्य में मिली नियुक्ति

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के मीणा बाहुल्य इलाके में दौरे को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं हैं। सूबे की सियासत में दौसा क्षेत्र पायलट परिवार का गढ़ कहा जाता है। अभी यहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दबदबा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी का यह दौरा वोट बैंक की राजनीति है। चुनाव से पहले मोदी यहां लगातार दौरे कर रहे हैं। पहले वागड़ क्षेत्र के बांसवाड़ा में आदिवासियों के बीच गए। इसके बाद चंद रोज पहले मेवाड़ इलाके के भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के बीच पहुंचे है। अब वे ढूंढाड़ क्षेत्र के दौसा में मीणा समाज के बीच आ रहे हैं।
