Aapka Rajasthan

ACB Action: कोटा संभाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, झालावाड़ के अधिकारी दम्पती के ठिकानों पर दी दबिश

 
ACB Action: कोटा संभाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई,  झालावाड़ के अधिकारी दम्पती के ठिकानों पर दी दबिश

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी में आपको  बता दें कि कोटा संभाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। कोटा और झालावाड़ में कोटा एसीबी की टीम ने आय से अधिक सम्पति के मामले में कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार की अगुवाई में एसीबी की टीम ने झालावाड़ के अधिकारी दम्पती के ठिकानों पर दबिश दी है।

विधानसभा चुनावों से पहले सीएम गहलोत फिर हुए एक्टिव, आज हनुमानगढ़ और सीकर में करेंगे बड़ी जनसभा

01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी दम्पती लंबे समय से एसीबी इंटेलिजेंस की रडार पर थे। एसीबी की झालावाड़, बारां, बूंदी व अन्य टीमें में झालावाड़ में दम्पती के अलग अलग ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई में जुटी है। सम्भवतयाः आज शाम तक एसीबी की टीम पृरे मामले का खुलासा कर सकती है।

सूड़ान में फंसे राजस्थानियों का भारत पहुंचना जारी, कल देर शाम 7 राजस्थानी नागरिक पहुंचे मुंबई

01

एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में राय सिंह मोजावत डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोयायटी झालावाड़ व अतिरिक्त चार्ज डीएम भूमि विकास बैंक व उनकी पत्नी अस्मिता सिंह तहसीलदार झालरापाटन के ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है। इनके आठ से दस ठिकानों पर सुबह से ही एसीबी की अलग अलग टीमें कार्रवाई में जुटी है। अभी कार्रवाई चल रही है।