Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों से पहले सीएम गहलोत फिर हुए एक्टिव, आज हनुमानगढ़ और सीकर में करेंगे बड़ी जनसभा

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों से पहले सीएम गहलोत फिर हुए एक्टिव, आज हनुमानगढ़ और सीकर में करेंगे बड़ी जनसभा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब सीएम गहलोत पूरी तरह से  एक्टिव हो  चुके है। विधानसभा के चुनावों से पहले सीएम गहलोत एक बार फिर प्रदेश के दौरे कर सरकार की योजनाओं के द्वारा वोटबैंक का साधने की कोशिश में जुट गए है। सीएम गहलोत ने प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने और सरकार को रिपीट करने के  लिए महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की है। जिसके चलते सीएम  गहलोत कल बीकाने और श्रीगंगानगर का दौरा किया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  आज शुक्रवार को  हनुमानगढ़ के रावतसर और भादरा के मलखेड़ा आएंगे। वे यहां महंगाई राहत कैंपों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही सीएम गहलोत आज सीकर का भी दौरा करेंगे। वही हनुमानगढ़ दौरे की   खास बात है कि सीएम का तीन माह में जिले का दूसरा व साढ़े छह माह में तीसरा दौरा है। इसके पीछे कई सियासी कारण है।

सीएम गहलोत आज महंगाई राहत कैंप का जायाजा लेने जायेंगे हनुमानगढ़, रावतसर की धान मंडी में जनसभा को करेंगे संबोधित

01


हनुमानगढ़ के भादरा विधानसभा क्षेत्र माकपा का गढ़ माना जाता है, यहां से कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में यहां कांग्रेस को मजबूत करना बड़ी चुनौती है। ये भी कारण है कि सीएम भादरा आ रहे हैं। दूसरी बात ये, बलवान पूनियां गहलोत सरकार का सियासी संकट के समय से ही साथ दे रहे हैं, जिसका सीएम ने गत जनवरी में हनुमानगढ़ दौरे के दौरान हेलीपैड पर ही खुद जिक्र किया था कि यह विधायक तो सरकार बचाने वाले हैं। वहीं, रावतसर दौरे की बात करें तो रावतसर, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र का बड़ा कस्बा है। यहां पर वर्तमान में विधायक धर्मेंद्र मोची भाजपा से हैं। रावतसर पंचायत समिति में प्रधान भी भाजपा से है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से फिर 2 संक्रमित मरीजों की हुई मौत, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 383 नये मामले आएं सामने

01

आगामी चुनाव में इस एरिया में कांग्रेस की मजबूती बनाने के लिए भी सीएम का यहां दौरा अहम माना जा रहा है। वहीं गत सप्ताह पूर्व सीएम वसुंधरा पल्लू क्षेत्र में दौरा कर चुकी हैं। ऐेसे में रावतसर के साथ ही पल्लू क्षेत्र को भी साधने की यह कोशिश है, क्योंकि गत बजट में सीएम पल्लू को तहसील बनाने की घोषणा कर चुके हैं। इससे पहले सीएम गत एक अक्टूबर को ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के समापन समारोह और 21 जनवरी को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आए थे।

01

बता दे कि कांग्रेस नेताओं के सरकार रिपीट होने के दावे के बीच चिंताजनक स्थिति है। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के बाद अब महंगाई राहत कार्यक्रम और प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के नाम पर सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा जिले के दौरे पर हैं।