Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:सीकर में खाटूश्याम बाबा के मासिक मेले में मची भगदड़, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:सीकर में खाटूश्याम बाबा के मासिक मेले में मची भगदड़, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

सीकर में खाटूश्याम बाबा के मासिक मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत

सीकर में स्थित खाटूश्याम बाबा के मासिक मेले में भगदड़ मचने की खबर सामने आ रहीं है। राजस्थान के सीकर जिले की खाटूश्यामजी में सोमवार अलसुबह भगदड़ मच गई और हादसे में  तीन महिलाओं की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि भगदड़ सुबह करीब 5  बजे हुई, जब मंदिर के पट बंद किए गए थे और द्वार खोलते ही भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। 


शिक्षा विभाग में तबादलों का इंतजार ख़त्म, 1681 प्रिंसिपल और समकक्ष स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी

 शिक्षा विभाग में लंबे समय से तबादलों का इंतजार रविवार को खत्म हो चूका है।  माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने 1681 प्रिंसिपल और समकक्ष स्तर के अधिकारियों के तबादले करने के आदेश जारी किए हैं।   शनिवार को जिला शिक्षा और उप निदेशक स्तर के अधिकारियों के तबादले शासन स्तर पर हुए थे। शिक्षा विभाग में जारी तबादला सूची के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को कार्यग्रहण और कार्यमुक्ति शालादर्पण के माध्यम से ही करवाने के निर्देश दिए हैं। 

पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर लोकतंत्र को कर रही खत्म

पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बययान सामने आया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने निवास पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।  इस दौरान डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से हालात बदतर हो गए हैं।  आलम ये है कि अब लोकतंत्र और संविधान पर भी खतरा पैदा हो रहा है।  केंद्र सरकार ने भारत में आटे पर भी टैक्स लगा दिया है और केंद्र सरकार जनहित के मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है। 

जेईई मेन 2022 का रिजल्ट जारी, यहां देखे क्वालीफाई कटऑफ

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन के स्कोरकार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए हैं।  जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी। 

बीकानेर में  दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में 4 लोगो की  दर्दनाक मौत

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को एक सड़क हादसे में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी है।  इस हादसे में  4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।  घटना दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत से हुई है।  पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

जयपुर में 2 करोड़ के जेवरात चोरी का मामले का आरोपी गिरफ्तार, बिजनेस में नुकसान होने पर रची थी साजिश

राजधानी जयपुर में करोड़ों के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है।  पुलिस ने मामले में एक आरोपी मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया है।  आरोपी के पास से चोरी किए गए 23 किलो के जेवर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने बिजनेस में नुकसान होने पर साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 


प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज का खतरा , लंपी बीमारी को लेकर विधायक बिश्नोई ने सीपी जोशी को लिखा पत्र

पूरे प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज का कहर देखने को मिल रहा है और प्रदेश में लगातर इस बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है।  इसी बीच भाजपा विधायक बिहारी बिश्नोई ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखा है और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।  

कोटा व्यापारी को कन्हैयाला जैसा हाल करने की धमकी देने के मामले में तीन गिरफ्तार, पड़ोसी व्यापारी ने मजाक में की थी हरकत

कोटा में एक शॉपिंग सेंटर के व्यापारी संजय चावला की हत्या करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपियों में पीड़िता के पड़ोसी दुकानदार और चावला की दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी शामिल था।  आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चावला को परेशान करने के लिए यूं ही मजाक में इंटरनेट कॉल कर धमकी दी थी। 

जयपुर में  शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म, पत्नी की मौत का बनाया था बहाना

जयपुर में शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।  पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  आरोपी पिछले 4 सालों से शादी का झांसा देकर शोषण कर रहा था। पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने पत्नी की मौत का बना कर शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। 

ग्रामीण अंचल में सामाजिक बदलाव की बयार , पिता के निधन के बाद बेटी के सिर पर बंधी जिम्मेदारी की पगड़ी

रतीय समाज में पगड़ी की रस्म से अकसर बेटियों को वंचित रखा जाता है।  रस्म है कि पिता के अवसान के बाद पुत्र ही पिता की पगड़ी धारण करता है, लेकिन अब ग्रामीण अंचल में सामाजिक बदलाव की बयार बह रही है।  जयपुर जिले के चाकसू में गुलाब देवी ने पिता के निधन के बाद पगड़ी की रस्म ऐसे निभाई और संपन्न की, जैसे कोई बेटा करता है।