Rajasthan Breaking News: कोटा के शातिर ठग बंटी और बबली गिरफ्तार, फर्जी कंस्ट्रक्शन कंपनी बना कर की लोगों से लाखों की लूट
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा पुलिस नने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा जिले के शातिर ठग बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है। बैंक मैनेजर, कांट्रेक्टर,बनकर लोगों से ठगी करने के आरोप में जिले की ग्रामीण पुलिस ने अंतरराज्जीय ठग पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। ठगी के दोनों आरोपी जैसलमेर के सम कस्बे में रह रहे थे। इनके खिलाफ मोड़क व रामगंजमंडी में मामले दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ़ 11 स्टैंडिंग वारंट जारी थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस ठगी के मामलो का बड़ा खुलासा कर सकती है।
जिला कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय ठग युगल गिरोह पर बड़ी कार्यवाही कर ठग युगल को गिरफ़्तार करने में हासिल की बड़ी सफलता
— kota rural police (@spkotarural) August 30, 2022
कोटा ग्रामीण के 11 मामलों सहित राजस्थान एवं अन्य राज्यों में चल रहा था फ़रार @PoliceRajasthan #kotaruralpolice pic.twitter.com/WZdEPWr46W
कोटा पुलिस ने बताया है कि आरोपी रंग रूप बदलकर लोगों से ठगी करते थे। आरोपी कभी आईपीएस ,बैंक अधिकारी, कांट्रेक्टर,बड़ा ठेकेदार, सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते,फिर नौकरी लगाने, काम दिलाने की बात कहकर लोगों से रुपए ऐंठते कर फरार हो जाते। आरोपियों के खिलाफ जयपुर, यूपी के गोरखपुर, झुंझुनू समेत कोटा जिले में कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी बजरंग सिंह उर्फ शुभम सिंह बरनगर जिला जयपुर हॉल जोधपुर ,रीना कंवर पत्नी बजरंग सिंह उर्फ शुभम सिंह बरनगर जिला जयपुर हॉल जोधपुर के निवासी है। पुलिस से बचने के लिए हर 7 माह में मोबाइल नंबर बदलते थे। 1 महीने में मोबाइल चेंज कर लेते थे। हर जगह अपनी अलग अलग पहचान बताते थे। आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम से फर्जी कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रखी थी। ये साइट पर डंपर लगवाने के नाम पर भी लोगों से लाखों रुपए ऐंठ चुके है।
कोटा के शातिर ठग बंटी बबली की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने एडिशनल एसपी अरुण माच्या के सुपरविजन टीम का गठन किया। इस टीम में सहायक उप निरीक्षक,सीताराम, हैड कांस्टेबल साइबर सेल भूपेंद्र हाडा, कांस्टेबल चंद्रशेखर, धीरज गोला ,हैड कांस्टेबल विश्राम का विशेष योगदान रहा है। जिन्होंने इन दोनों को पकड़ने में मदद की है। फिलहाल पुलिस इन दोनों ठगो से पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही ठगी के बड़े मामलों का खुलासा करेंगी।