Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में मानसून के सुस्त पड़ने से बढ़ने लगा तापमान, पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

 
Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में मानसून के सुस्त पड़ने से बढ़ने लगा तापमान, पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में मानसून के सुस्त पड़ने के कारण दिन के साथ ही रात में भी गर्मी बढ़ने लगी है। पश्चिमी राजस्थान के चूरू जिले में कल दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया। हालांकि पूर्वी राजस्थान के लोगों को थोड़ी राहत मिली। यहां कल दिनभर में जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर समेत कई जगहों पर बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात दौसा जिले के सिकराय कस्बे में हुई है। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर राजस्थान की राजनीति में हलचल, सीएम पद की दावेदारी पर कांग्रेस में बयानबाजी तेज

01

राजस्थान के एक हिस्से में जहां हल्की बरसात से लोगों को थोड़ी राहत है, लेकिन दूसरी तरफ कई जिलों में हर दिन तापमान में इजाफा हो रहा है। तापमान बढ़ने से गर्मी होने पर लोग परेशान होने लगे है। चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह गंगानगर में 38.5, हनुमागनढ़ में 38.8, बीकानेर में 38 और करौली में तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून रुक गया है। जिसके चलते लोगो गर्मी से बेहाल होते नजर आए है। हालांकि पूर्वी राजस्थान के लोगों को थोड़ी राहत मिली। यहां कल दिनभर में जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर समेत कई जगहों पर बारिश हुई।

एनसीआरबी के आँकड़ों से हुआ खुलासा, महिलाओं के साथ अपराध मामलों में राजस्थान सबसे आगे

01

मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिकराय में कल देर शाम करीब पौने 4 इंच पानी बरसा है।  सिकराय के अलावा दौसा के महुवा कस्बे में 62 मिमी, बेजुपाड़ा में 16, राहुवास में 12  मिमी  बरसात हुई है। इसके अलावा अलवर के तिजारा, बानसूर, राजगढ़ और कोटकासिम में भी 10 से लेकर 34 मिमी तक बरसात हुई है। जयपुर के सांगानेर, बस्सी, विराटनगर एरिया में भी कल देर शाम बारिश हुई है। सांगानेर में 9, बस्सी में 19 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली के भी कई हिस्सो में बरसात हुई है।  वहीं पश्चिमी राजस्थान के पाली, जालौर जिलों में भी 10 से लेकर 30 मिमी के बीच बरसात हुई है।