Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में बेखौफ बदमाश, लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने फायरिंग कर दो लोगों को किया घायल

 
Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में बेखौफ बदमाश, लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने फायरिंग कर दो लोगों को किया घायल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जयपुर जिले के पावटा कस्बे के सब्जी मंडी कॉलोनी में आज अलसुबह कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है।  इस दौरान परिजनों के जागने होने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दीा बदमाशों की इस फायरिंग की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और एक अन्य इस घटना में चोटिल हो गया। पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है। वही, लूट और फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और घटना को लेकर रोष जताया है।  

एनसीआरबी के आँकड़ों से हुआ खुलासा, महिलाओं के साथ अपराध मामलों में राजस्थान सबसे आगे

01

जानकारी के मुताबिक आज अलसुबह करीब 3 बजे 4 बदमाश पावटा के सब्जी मंडी स्थित संतोष महाजन के मकान में घुस गए। इनमें से 2 बदमाश अंदर और 2 बदमाश घर के बाहर खड़े हो गए। इस दौरान मकान में सो रहा संतोष जाग गया। संतोष ने बदमाशों को देखकर पकड़ने की कोशिश की। जिससे बदमाश और युवक के बीच हाथापाई हो गई। शोर सुनकर महिला भी वहां पहुंच गई और बीच-बचाव का प्रयास किया।  इस दौरान बाहर खड़े बदमाश भी अंदर आ गए और उन्होंने फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। शोर और गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की की जानकारी की पुलिस को दी। 

राजस्थान में मानसून के सुस्त पड़ने से बढ़ने लगा तापमान, पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

01

फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया।  जहां से चिकित्सकों ने दोनों को जयपुर रेफर कर दिया।  पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में विराटनगर, जमवारामगढ़ और दौसा जिले में एक गैंग सक्रिय है, जो इस प्रकार की घटना को अंजाम देती है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह घटना भी उसी गैंग के सदस्यों की ओर से की गई है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के नाकाबंदी करवाई है और पुलिस टीम भी गठित की है। पुलिस आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं आक्रोशित ग्रामीण पावटा के घंटाघर चौक पर घटना के विरोध में धरना दिया।  जहां जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।