Rajasthan Breaking News: कोटा में पठान फिल्म के शो के दौरान नटराज सिनेमा हॉल में हंगामा, कैंटीन से सामान लूट ले गए लोग
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा में बीती रात स्टेशन के नटराज सिनेमा में पठान मूवी शो के दौरान जमकर हंगामा होने की खबर सामने आई है। सिनेमा संचालक ने सीटिंग से ज्यादा टिकिट काट दी और इससे दर्शकों को बैठने के लिए सीट नहीं मिली तो दर्शक भड़क गए। सीटो को लेकर दर्शकों ने सिनेमा हॉल में हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान लोग सिनेमा हॉल की कैंटीन से सामान उठा ले गए। मारपीट से बचने के लिए थिएटर का स्टाफ भी मौके से भाग निकला।
कोटा में बदमाशों के हौसले फिर बुलंद, गुमानपुरा में राह चलती युवती का पर्स छिनकर बदमाश हुए फरार

#Kota में जोंबीज???#Pathan फिल्म के दौरान #kota के थिएटर में जॉम्बीज ने लूटपाट की। कर्मी डर कर थिएटर छोड़ कर भाग खड़े हुए।
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) January 27, 2023
इसका जिम्मेदार कौन?#PathaanReview pic.twitter.com/wr9Px7euaU
मिली जानकारी के अनुसार कोटा के नटराज सिनेमा में रात 9 बजे का शो हाउस फुल था। इसके बावजूद सिनेमा हॉल से ज्यादा टिकट जारी कर दिए गए। लोग जब मूवी देखने पहुंचे तो उन्हें बैठने के लिए जगह ही नहीं मिली। मूवी शुरू हो गई। 10 मिनट तक लोग बैठने के लिए जगह ढूंढते रहे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इसके चलते 10 मिनट में ही शो को रोकना पड़ा। लोगों ने फिल्म हॉल में ही जमकर हंगामा कर दिया। सिनेमाघर का स्टाफ और कैंटीन के लोग भी मौके से बाहर आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों के सामने ही लोगों ने कैंटीन में से सामान उठाकर निकालने शुरू कर दिए। काफी देर तक पुलिस समझाइश करती रही। इसके बाद रिफंड देने की बात तय होने पर मामला शांत हुआ।
सीएम गहलोत आज अजमेर उर्स में होगे शामिल, ख्वाजा चिश्ती की दरगाह पर सोनिया गांधी की चादर करेगे पेश

सिनेमा हॉल रिप्रेजेंटेटिव गौरी खान ने बताया है कि गफलत की वजह से हंगामा हुआ था, लेकिन कुछ ही देर में शांत हो गया था। दरअसल कई लोगों ने ऑनलाइन टिकट करवाए थे। कुछ समय पहले ही सिनेमा हॉल शुरू हुआ है। ऐसे में स्टाफ नया है तो उन्होंने ऑफलाइन भी टिकट काट दिए। ऐसे में एक सीट के दो दो दावेदार हो गए। इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी। बाकी बाद में हम ने पुलिस को सूचना देकर बुलवाया था। लोगों को रिफंड भी किया है।
